66 वीं जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब के 9 खिलाड़ियों को मिला स्वर्ण पदक

भरतपुर 

शिक्षा विभाग की ओर से श्री गोमती देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुदड़ी कुम्हेर में भरतपुर जिले की 66 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब के 9 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता है।

आफताब ने किया प्रेमिका श्रद्धा का मर्डर, शरीर के 35 टुकड़े कर हर रोज जगह-जगह फेंकता रहा,18 दिन में ठिकाने लगाया

जिला प्रतियोगिता का शुभारंभ  कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए जिससे आपसी मतभेद ना हो। खेलों में आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है।

RGHS योजना में फर्जीवाड़ा, भरतपुर में दो चिकित्सकों को किया एपीओ

प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाचार्य सूरजभान कटारा ने जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में किला स्थित जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब के 9 खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया।

27 लाख कैश से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश, राजस्थान में दो दिन में ATM लूट की दूसरी बड़ी वारदात

टाईगर क्लब के सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने बताया कि  शिक्षा विभाग द्वारा सीकर में आयोजित 27 से 30 नवंबर तक होने वाली 66 वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए टाईगर क्लब के 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

महिला प्रशिक्षक इंजीनियर दीप्ति शर्मा ने बताया कि 17 वर्ष बालिका वर्ग में 38 किग्रा में परी शर्मा, 54 किग्रा में शीतल सिंह, 17 वर्ष बालक वर्ग में 58 किग्रा में त्रिशांक सेन, 66 किग्रा में मोहित सिंह का चयन हुआ है।

इसी प्रकार 19 वर्ष बालिका वर्ग में 32 किग्रा में जागृति जैन, 52 किग्रा में अनुष्का चौधरी, 56 किग्रा में गार्गी चतुर्वेदी, वहीं 19 वर्ष बालक वर्ग में 54 किग्रा में कपिल देव प्रजापत एवं 45 किग्रा में पुनीत कुमार का चयन हुआ है।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रतिभा शर्मा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना प्रेषित की। इस अवसर पर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजवीर सिंह, महिला शारीरिक शिक्षक अनुराधा शर्मा, प्रतियोगिता निर्णायक शारीरिक शिक्षक दुष्यंत सिंह आदि अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

आफताब ने किया प्रेमिका श्रद्धा का मर्डर, शरीर के 35 टुकड़े कर हर रोज जगह-जगह फेंकता रहा,18 दिन में ठिकाने लगाया

UGC ने PhD दाखिले के लिए रिवाइज्ड किए नियम, महिलाओं को मिली यह छूट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स

बैंक अकाउंट खोलने और सिम लेने के बदलेंगे नियम, जानिए वजह और नए प्रावधान

थाने में वीडियो रिकॉर्ड करना अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने रद्द की FIR, जानिए पूरा मामला