आबूरोड
सिरोही (Sirohi) के आबूरोड (Aburoad) रेलवे (Railway) स्टेशन पर ₹1 करोड़ 18 लाख 35 हजार 239 के गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें रेलवे के 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। फूड कैटरिंग स्टॉल्स की फीस जमा करवाने के लिए बैंक से जारी किए गए डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) में हेरफेर कर यह घोटाला अंजाम दिया गया। इस पूरे मामले में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की संभावित मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही है।
PNB ने अपने ही कर्मचारी के खिलाफ की अनुचित जांच, हाईकोर्ट ने सुनाया कड़ा फैसला | जानें पूरा मामला
रेलवे के अजमेर मंडल कार्यालय के एसीएम लालचंद ने इस घोटाले को लेकर तीन फूड कैटरिंग फर्मों के खिलाफ शनिवार को आबूरोड जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अगर रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत साबित होती है, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कैसे अंजाम दिया गया करोड़ों का घोटाला?
जीआरपी थानाधिकारी मनोज कुमार के अनुसार, 18 जनवरी 2023 से 17 अगस्त 2024 तक की अवधि के दौरान, फूड स्टॉल्स चलाने वाली तीन फर्मों ने बैंक से डीडी जारी करवाए और उनमें काट-छांट कर रेलवे को गुमराह किया। इन फर्जी डीडी की फोटो कॉपी रेलवे स्टेशन कार्यालय में जमा करवाई गई, जबकि बैंक से जारी असली डीडी जमा नहीं करवाई गई। जांच के दौरान जब दस्तावेजों की पड़ताल हुई, तो पता चला कि ₹1.18 करोड़ से अधिक की राशि का गबन किया गया है।
6 रेलवे कर्मचारी निलंबित, अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध
इस बड़े घोटाले के सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 6 रेलवे कर्मचारियों को तत्काल निलंबित कर दिया है। हालांकि, रेलवे के अधिकारी इस विषय पर खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो रेलवे स्टेशन से लेकर मंडल स्तर तक के कई अधिकारियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। जीआरपी अधिकारी मनोज कुमार ने स्पष्ट किया कि रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत जांच के बाद ही साफ हो पाएगी। अगर वे दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अब क्या होगा आगे?
इस घोटाले ने रेलवे प्रशासन को हिला कर रख दिया है। सवाल उठ रहा है कि कैसे इतने बड़े पैमाने पर गबन हुआ और किसी को भनक तक नहीं लगी? पुलिस और रेलवे विभाग अब इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने की संभावना है।
यह मामला रेलवे में बड़े वित्तीय भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है, जिससे यह भी साफ होता है कि सिस्टम में कहीं न कहीं बड़ी खामियां हैं। अब देखना होगा कि रेलवे प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है और घोटाले में शामिल लोगों पर क्या कार्रवाई होती है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
PNB ने अपने ही कर्मचारी के खिलाफ की अनुचित जांच, हाईकोर्ट ने सुनाया कड़ा फैसला | जानें पूरा मामला
हिमाचल हाईकोर्ट में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 19 न्यायिक अधिकारियों के तबादले
अब NPS पेंशन भी समय पर; CPAO ने जारी की नई गाइडलाइन, देरी की शिकायतों पर कसा शिकंजा
सामने आया कर्मचारियों का ‘चार्टर ऑफ डिमांड’ | किया ये बड़ा ऐलान, सरकार पर बढ़ाया दबाव
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें