WWE रेसलर The Great Khali भाजपा में शामिल, बताई ये वजह

नई दिल्ली 

WWE रेसलर  दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली  (Wrestler The Great Khali)  (Dalip Singh Rana) गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल ने उन्हें पार्टी में शामिल किया। खली अब जल्द ही पंजाब में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे।

द ग्रेट खली ने कहा कि बीजेपी ज्वाइन करके उनको अच्छा लग रहा हैवह बोले कि शायद ही कोई ऐसा देश बचा होगा जहां मैंने रेसलिंग नहीं की हो पैसे कमाने होते तो अमेरिका में ही रहता लेकिन मैं भारत आया क्योंकि देश के प्रति मेरे अंदर प्यार है मैंने देखा है कि मोदी के रूप में देश को सही प्रधानमंत्री मिला है मुझे लगा क्यों ना देश में रहकर, साथ जुड़कर देश को आगे ले जाने में योगदान दूं उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी और बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित हैं

7 फिट 1 इंच लंबे द ग्रेट खली ने WWE के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है वह टीवी शो बिग बॉस में भी कंटेस्टेंट के रूप में आए थे WWE में जाने से पहले खली पंजाब पुलिस में ASI के पद पर थे। इसके बाद रेसलिंग के जरिए वह वर्ल्ड स्तर पर फेमस हुए। मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले खली जालंधर में कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एकेडमी (CWE) चलाते हैं। जहां वह युवाओं को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाते हैं।

पंजाब में करेंगे प्रचार
दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली से भाजपा पंजाब में चुनाव प्रचार करवाएगी। खली पंजाब का बड़ा चेहरा हैं। इससे पहले भी जालंधर में एकेडमी चलाते हुए वह कई बार सरकार के कामकाज को लेकर सवाल खड़े करते रहे हैं। जालंधर में सड़कों की खस्ताहालत को लेकर उन्होंने कई बार सोशल मीडिया के जरिए आवाज उठाई।

जयपुर, टोंक और अजमेर में 2 बड़े कारोबारी समूहों के 43 ठिकानों पर IT की रेड, करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका

कैसे लिख दूं धूप फागुनी, आज रंगीली है