जयपुर, टोंक और अजमेर में 2 बड़े कारोबारी समूहों के 43 ठिकानों पर IT की रेड, करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका

जयपुर 

करोड़ों को टैक्स चोरी की आशंका में आयकर विभाग ने राजस्थान के 2 बड़े कारोबारी समूहों के 43 ठिकानों पर गुरूवार को छापा मारा ये छापे जयपुर, सांवरदा, टोंक, देवली, किशनगढ़ में मारे गए। जिनके यहां छापा मारा गया है वे कारोबारी  स्टोन के कारोबार से जुड़े हुए हैं छापेमार कार्रवाई में करीब 300 आयकर कर्मी और पुलिसकर्मी शामिल हैं

जानकारी के अनुसार प्रदेश में तिरुपति और बाबा ग्रुप के ठिकानों पर छापे मार कार्रवाई की गई है। दोनों समूहों का मार्बल और मिनरल का कारोबार है। यह कार्रवाई जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और श्रीगंगानगर से आई आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन शाखा की टीमें मौके पर जांच पड़ताल कर रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को काफी समय से कारोबारियों के ठिकानों पर काली कमाई का इनपुट मिल रहा था। एक साथ तीन जिलों में अचानक हुई छापेमार कार्रवाई से कारोबारियों और उनके सहयोगियों में हड़कंप मच गया।

कारोबारियों के ठिकानों पर दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल की जा रही है कारोबारियों के ठिकानों पर बड़ी मात्रा में अघोषित आय उजागर हो सकती है आयकर विभाग की टीम कारोबारियों के बैंक खातों की भी जांच पड़ताल करेगी आयकर विभाग की टीम ने किशनगढ़ के मार्बल एरिया, लक्ष्मी नारायण विहार, राजहंस कॉलोनी, पृथ्वीराज नगर सहित कई जगहों पर पड़ताल की। वहीं केकड़ी में अजमेर रोड स्थित आवास, होटल, कार्यालय आदि में कागजातों व लेनदेन की जांच पड़ताल की। सावर में माइंस पर भी टीम ने सर्च किया।

कैसे लिख दूं धूप फागुनी, आज रंगीली है