प्रोफेसर ने भगवान राम को बताया अवसरवादी और शातिर, यूनिवर्सिटी ने किया बर्खास्त तो अब राम मंदिर जाकर मांगी माफी और बोली; डिप्रेशन में कह गई अपशब्द

जालंधर 

एक यूनिर्सिटी की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने लेक्चर के दौरान भगवान राम की बुराई और रावण की खूब बड़ाई कर दी। और कह दिया कि रावण दिल से अच्छा व्यक्ति था जबकि  राम बिलकुल भी अच्छे नहीं थे। टीचर ने भगवान राम को चालाक बताते हुए कहा था कि भगवान राम ने ही सीता माता को फंसाने की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा था कि भगवान राम ने माता सीता को संकट में डालकर सारा दोष रावण के सिर मढ़ दिया।

इस महिला असिस्टेंट प्रोफेसर का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन चल पड़ा था। इसके बाद यूनिवर्सिटी ने उसे बर्खास्त कर दिया तो महिला असिस्टेंट प्रोफेसर राम मंदिर गई और अपनी कही गई बात पर भगवान से माफी मांगी और बोली कि वह डिप्रेशन में आ कर भगवान राम के बारे में अपशब्द कह गई थी।

मामला पंजाब के जालंधर की LPU (Lovely Professional University) का है। इस यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर गुरसंगप्रीत कौर को भगवान राम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद  LPU ने बर्खास्त कर दिया थामहिला प्रोफेसर ने अब राम मंदिर में जाकर माफी मांगी है। इस महिला प्रोफेसर ने कहा कि उन्होंने अपशब्द जान-बूझ कर नहीं बोले, डिप्रेशन में ऐसी बात कह दी। गुरसंगप्रीत का राम मदिंर में माफी मांगते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

भगवान राम के बारे में यह कहा महिला प्रोफेसर ने
असिस्टेंट प्रोफेसर ने लेक्चर के दौरान भगवान राम की बुराई और रावण की खूब बड़ाई करते हुए कहा था कि रावण दिल से अच्छा व्यक्ति था वहीं राम बिलकुल भी अच्छे नहीं थे। टीचर ने भगवान राम को चालाक बताते हुए कहा था कि भगवान राम ने ही सीता माता को फंसाने की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा था कि भगवान राम ने माता सीता को संकट में डालकर सारा दोष रावण के सिर मढ़ दिया। यही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि हम कैसे तय कर सकते हैं कि कौन अच्छा है और कौन बुरा? सारी योजनाएं भगवान राम ने बनाई लेकिन पूरी दुनिया रावण को बुरा कह रही है। उन्होंने रा‌वण को भला और सहृदय बताते हुए भगवान राम को शातिर व अवसरवादी बताया था।

बर्खास्तगी के बाद महिला प्रोफेसर बोलीं- भगवान की शरण में आ गई हूं
अब बर्खास्त महिला सहायक प्रोफेसर का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है। राम मंदिर में खड़ी गुरसंगप्रीत कह रही हैं कि “क्लास रूम में लेक्चर के दौरान उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई। उसे पाप भी कह सकते हैं, बल्कि वो पाप ही है। गलती से भगवान राम के बारे में ऐसे गलत शब्द बोले गए, इससे पूरे देश के हिंदू समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची। अपशब्द जानबूझकर नहीं बोले, यह बोलने का मेरा कोई इरादा नहीं था। सब से विनती करती हूं कि भगवान राम की शरण में आ गई हूं। मेरे मन में ऐसा कुछ नहीं है। सुबह गुरुग्रंथ साहिब का भी पाठ किया।’

प्रोफेसर ने कहा कि घटना के समय क्लास रूम में शारीरिक और मानसिक रूप से वह ठीक नहीं थी। ऐसा भी कह सकते हैं कि डिप्रेशन में थी। मुझे कुछ समझ में नहीं आया कि क्या कह रही हूं। मैं अब भगवान राम की शरण में आ गई हूं, मैंने जो पाप किया है उसके लिए सभी से माफी मांगती हूं। आप सभी मेरी इस गलती को पहली और आखिरी गलती मानते हुए माफ कर दें।

LPU भी मांग चुकी है माफी
इस मामले पर यूनिवर्सिटी ने भी बयान जारी कर कहा है कि गुरसंग ने जो कुछ कहा वो उनका निजी विचार है। यूनिवर्सिटी ने ये भी कहा कि आचरण का उल्लंघन करने के चलते गुरसंग को हटा दिया गया है। इसके अलावा LPU (Lovely Professional University) ने लोगों से माफी मांगते हुए कहा है कि LPU सेक्यूलर संस्थान है जिसमें सभी धर्मों के लोगों को प्यार और सम्मान दिया जाता है।

आपको बता दें कि गुरसंग प्रीत कौर जिस लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हैं उस विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर अशोक कुमार मित्तल हाल ही में आम आदमी पार्टी के नामांकन पर राज्यसभा के लिए चुने गए थे।

सारे सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए
सोशल मीडिया पर भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर ट्रोल होने के बाद महिला प्रोफेसर ने फेसबुक से लेकर ट्वीटर हैंडल तक अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए। पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया। बॉयकॉट एलपीयू का हैशटैग पर कई ट्वीट भी किए। इसमें महिला सहायक प्रोफेसर का ऑडियो भी ट्वीट भी अटैच रहा।

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

Big News: तमिलनाडु में मंदिर की रथयात्रा के दौरान दुखद हादसा, करंट ने ली 11 लोगों की जान

तबादलों से परेशान एक IAS, Tweet कर कुछ इस तरह कसा तंज

इलेक्शन मोड़ में गहलोत सरकार, देर रात किए RAS अफसरों के बम्पर तबादले, किसको कहां लगाया देखें यहां पूरी लिस्ट

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के इन तीन भत्तों में होगा इजाफा

इस दिन लगेगा साल का पहला ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव

देश को तीन महीने में मिलेंगे 3 CJI, जानिए कौन-कौन बनेंगे

राजस्थान कांग्रेस में फिर तल्खी की आहट: गहलोत बोले- मेरा इस्तीफ़ा परमानेंट सोनिया गांधी के पास, जानिए ऐसा क्या हुआ