परकोटे पर पट्टा देने का रास्ता साफ, नगर निगम ने सरकार को भेजा प्रस्ताव | नागरिकों ने मेयर और डिप्टी मेयर का किया अभिनन्दन

भरतपुर 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

भरतपुर के कच्चे परकोटे पर पट्टा जारी करने की चालीस साल पुरानी एक बहुत बड़ी अड़चन अब दूर हो गई है। भरतपुर नगर निगम ने इस परकोटे पर पट्टा जारी करने का एक प्रस्ताव मंजूरी के लिए राजस्थान सरकार को भेज दिया। इस परकोटे पर रहने वाले लोग लम्बे समय से पट्टा का लिए संघर्ष कर रहे थे। परकोटा नियमन संघर्ष समिति के प्रमुख संयोजक और नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज की अगुवाई में आंदोलन कर रहे थे।

इस मामले को लेकर 24 जनवरी को परकोटा नियमन संघर्ष समिति की एक आमसभा प्रताप कॉलोनी कुम्हेर गेट पर रखी गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में आसपास की बस्तियों के निवासियों ने परकोटे पर पट्टा देने का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजने पर नगर निगम भरतपुर के मेयर अभिजीत कुमार एवं डिप्टी मेयर गिरीश चौधरी का अभिनंदन किया। 

बैठक  के प्रारंभ में विभिन्न बस्तियों, क्षेत्रों और संगठनों के प्रतिनिधि वक्ताओं ने विचार रखे। और मेयर अभिजीत कुमार और डिप्टी मेयर गिरीश कुमार को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि उन्होंने एक नियमन सम्बन्धी प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार के समक्ष भेज दिया।  

सरकार प्रस्ताव को जल्दी दे मंजूरी: संघर्ष समिति
बैठक में संघर्ष समिति के उप संयोजक श्रीराम चंदेला, राजवीरसिंह, गोपीकांत शर्मा, भागमल वर्मा, देवीसिंह, कैप्टन प्रतापसिंह, पार्षद चंदा पंडा, पार्षद चतरसिंह सैनी एवं पार्षद किशोर सैनी आदि ने एकजुटता के साथ संकल्प व्यक्त किया कि यदि प्रदेश सरकार इस समस्या को और ज्यादा समय तक लंबित करती है तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा।

संघर्ष समिति के प्रमुख संयोजक नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत भारद्वाज ने घोषणा की कि परकोटावासियों के संघर्ष को तमाम कानूनी दांवपेचों से बचाते हुए जायज हकों की प्राप्ति तक जारी रखा जाएगा एवं निगम द्वारा पारित प्रस्ताव को अनुमोदन हेतु जयपुर में DLB डायरेक्टर के समक्ष इस प्रस्ताव को मजबूती से रखा जाएगा।

सभा के विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर गिरीश चौधरी ने विश्वास दिलाया कि मैं आपके बीच से हूं और हमेशा संघर्ष का हिस्सा रहूंगा। सभा के मुख्यअतिथि नगर निगम भरतपुर के 

मेयर अभिजितकुमार ने दोहराया कि मैंने आप लोगों से सर्वप्रथम वायदा ही परकोटवासियों को पट्टे दिलाने का किया था, जिसे पूरा करवा कर रहूंगा। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित आवासों की पात्रता के आधार पर सूची बनवाने की कार्यवाही की जानी है। जिस पर इंद्रजीत भारद्वाज ने जानकारी दी कि पात्र लोगों के पट्टों के लिए स्टेशन सर्वे निगम द्वारा पूर्व में ही कराया जा चुका है। सभा का संचालन कवि रेणुदीप गौड़ ने किया और बताया कि समिति का प्रतिनिधिमंडल 25 जनवरी को  प्रातः जयपुर जएगा। सभा के आखिर में संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड़ जी ने आभार व्यक्त किया!





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS