आरपीएससी शिक्षक फोरम ने 56 बेटियों का किया सम्मान, 92 भामाशाह शिक्षक भी हुए सम्मानित

बालिका दिवस 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

दौसा। आरपीएससी शिक्षक फोरम जिला दौसा ने 24 जनवरी को यशोधरा गार्डन में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी सम्मान व भामाशाह शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित  किया।
समारोह में 56 बालिकाओं को ग्यारह-ग्यारह सौ रुपए  नकद प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं 92  भामाशाह शिक्षकों को संजय सक्सेना की ओर से उनके पिताजी चेतनस्वरूप सक्सैना( बाबूजी) की स्मृति में सम्मानित किया गया। 

समारोह में अनाथ और असहाय  बालिकाओं को सम्मानित करते हुए  विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि वास्तव में बेटियां समाज का आधार स्तंभ होती है। एक छोटी बच्ची एक बहुत अच्छी बेटी ,बहन, पत्नी, मां और भविष्य में और भी अच्छे रिश्तों का आधार बन सकती है। आवश्यकता है उनकी उचित देखभाल की। मीना ने कहा कि आजकल महिलाएं भी घर के बाहर मैदानों में आदमी से कंधे से कंधा मिलाकर घर की सभी जिम्मेदारियों के साथ काम कर रही हैं। सरोजिनी नायडू ,इंदिरा गांधी, कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स आदि से सीख लेनी होगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि फोरम द्वारा अनाथ बेटियों के सम्मान के लिए यह आयोजित कार्यक्रम लोगों के लिए मार्गदर्शक बनेगा। कर्मचारी महासंघ दौसा के अध्यक्ष भगवान वर्मा ने कहा कि आरपीएससी शिक्षक फोरम का यह कार्य काबिले तारीफ है। अन्य शिक्षक संगठनों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक घनश्याम मीणा ने कहा कि अनाथ बेटियों का सहारा बनना बड़े पुण्य का कार्य है। शिक्षक इनके अभिभावक बने यह प्रेरणा स्रोत है।

सभापति नगर परिषद श्रीमती ममता चौधरी ने  कहा कि समाज को नई दिशा देने का कार्य पुरातन काल से गुरुओं द्वारा ही किया जाता रहा है। आज का यह कार्यक्रम देखकर मुझे प्रसन्नता है  कि  अनाथ बेटियों का सहारा गुरु बने हैं। अब मुझे विश्वास है कि इनका भविष्य सुरक्षित  होगा। 

समारोह को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दौसा ओम प्रकाश शर्मा, उपसभापति नगर परिषद कल्पना जैमन, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लवाण, राजीव शर्मा सहायक परियोजना अधिकारी समसा, रंगलाल मीणा एपीसी, कैलाश शर्मा जिला संयोजक फोरम ,अभय सक्सैना जिला प्रवक्ता फोरम  और जिलाध्यक्ष प्रह्ललाद फाटक्या ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर घनश्याम भांडारेज, उमाशंकर बनियाना, हंसराज गुर्जर पार्षद, राकेश चौधरी, नरेंद्र जमैन, रामनाथ राजोरिया आदि उपस्थित थे।

सम्मान और पगड़ी की रस्म में प्राप्त राशि अनाथ बालिकाओं को भेंट की
शिक्षक अभय कुमार सक्सैना को राज्य सरकार द्वारा जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान व ग्यारह हजार रुपए प्रदान किए थे। ये राशि अभय कुमार ने अनाथ बालिकाओं को भेंट कर दी । इसी तरह अध्यापक महेंद्र जीरोता के पिताजी के निधन पर पगडी की रस्म में प्राप्त राशि 5750 रुपए भी उन्होने अनाथ बालिकाओं को भेंट कर दी।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS