हास्य
[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
‘पत्नी की फटकार’
पत्नी की फटकार सुनी जब,
तुलसी भागे छोड़ मकान l
राम चरित मानस रच डाला,
जग में बन गए भक्त महान lपत्नी छोड़ भगे थे जो जो,
वही बने विद्वान महान l
गौतम बुद्ध महावीर तीर्थंकर,
पत्नी छोड़ बने भगवान lपत्नी छोड़ जो भागे मोदी
हुए आज हैं पंत प्रधान l
अडवाणी ना छोड़ सके तो,
देख अभी तक हैं परेशान l
नहीं किया शादी पप्पू ने,
नहीं सुनी पत्नी की तान lइसीलिए फिरता है भटकता,
बन न सका नेता महान lहम भी पत्नी छोड़ न पाए,
इसीलिए तो हैं परेशान l
पत्नी छोड़ बनो सन्यासी,
पाओ मोक्ष और निर्वाण lहास्य कविता का केवल आनन्द लें, रिस्क केवल अपने दम पर लें…. क्योंकि, लेखक स्वयं लापता है
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS