उदयपुर। दुनिया में आपने सर्कल और चौराहों पर महापुरूषों अथवा नेताओं की मूर्तियां देखी होंगी लेकिन राजस्थान के कश्मीर के रूप में विख्यात उदयपुर शहर में एक अनोखा चौराहा है जो हाल ही में बना है। चेतक सर्कल से फतह सागर मार्ग पर स्थित यह है शिक्षा भवन चौराहा जहां कलम , पैन्सिल और किताबें नजर आएंगी।