जिसकी खून देकर बचाई थी जान उसी के पति ने उस युवक का कर दिया कत्ल

नई दिल्ली  

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

चौबीस साल के एक युवक ने जिस महिला की अपना खून देकर जान बचाई थी उसी महिला के पति ने उस रक्तदाता युवक का कत्ल कर दिया। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान जाहिद, मेहताब, इस्लाम और दानिश के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार वारदात के समय  जन्मदिन की पार्टी चल रही थी।

रोंगटे खड़ा कर देने वाला यह वाकया दिल्ली (Delhi) के मंगोलपुरी का है जहां 24 साल के रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) की हत्या उस महिला के पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर कर दी जिस महिला को उस मृत युवक ने अपना खून देकर बचाया था।

जो जानकारी अभी तक सामने आई है उसके अनुसार  डेढ़ साल पहले आरोपी इस्लाम की पत्नी गर्भवती थी और उसकी हालत काफी नाज़ुक थी। उसे खून की जरूरत थी। तब रिंकू ने उसे अपना खून दिया था और उसकी जान बचाई थी। लेकिन रिंकू को नहीं पता था कि इसी महिला का पति उसके खून का प्यासा हो जाएगा।रिंकू शर्मा एक निजी अस्पताल में तकनीशियन के रूप में काम करता था। 

मृतक रिंकू के परिवार का कहना है कि उसकी हत्या इसलिए की गई क्योंकि वो इलाके में जय श्रीराम के नारे लगाता था। रिंकू ने श्री राम मंदिर बनने की खुशी में इलाके में ‘राम रैली’ भी निकाली थी, जिसका विरोध आरोपी पक्ष ने किया था। परिवार के मुताबिक उसी समय से रिंकू आरोपियों के निशाने पर था। उस समय भी आरोपियों संग अनबन हुई थी और उन्होंने धमकी भी दी थी। फिर मौका मिलते ही बुधवार को भाई को मार दिया।

रिंकू के भाई मनु शर्मा का कहना है कि उनका भाई बजरंग दल (Bajrang Dal) से जुड़ा हुआ था। 5 अगस्त को राम मंदिर बनने की खुशी में हम लोगों ने इलाके में राम रैली निकाली। 

रिंकू की मां राधा शर्मा का कहना है कि 30-40 लोग लाठी, डंडे और चाकू लेकर आए और बेटे को बहुत मारा। लेकिन वो अपने आखिरी शब्दों में भी जय श्री राम बोल रहा था। राधा शर्मा का कहना था कि झगड़े की शुरुआत करीब पांच-छह महीने पहले हुई थी, उस दिन राम मंदिर निर्माण के लिए दिए जलाए जा रहे थे। हालांकि, उसके बाद यह झगड़ा शांत हो गया था। हत्या वाले दिन रिंकू अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था, वहां पर क्या हुआ हमें यह नहीं पता। उस रात रिंकू दौड़कर घर में आया और हमने दरवाजा बंद कर लिया था, लेकिन जब रिंकू ने उनसे बात करने के लिए दरवाजा खोला तो उन सभी लोगों ने घर के अंदर घुसकर हमला कर दिया और गैस सिलेंडर को  खोल दिया। गैस सिलेंडर से कहीं ब्लास्ट ना हो जाए, यह सोचकर बड़ी मुश्किल से उनसे सिलेंडर छीना। उसके बाद वो लोग रिंकू को डंडे मार-मारकर घसीटते हुए घर से बाहर ले गए और फिर चाकू मार दिया वहीं, रिंकू शर्मा के पिता अजय शर्मा ने बताया कि क्या पता था। एक दिन खून देने का कर्ज उसके ही खून से चुकाया जाएगा।

छोटे बेटे की जान को भी खतरा
इस हत्याकांड से डरी-सहमी राधा शर्मा ने कहा कि मेरा बेटा चुपचाप अपनी नौकरी कर रहा था। मुझे इन लोगों से अपने छोटे बेटे की जान को भी खतरा है। मुझे इंसाफ चाहिए और अब मैं इस गली में नहीं रहना चाहती। मैं चाहती हूं कि हमें सुरक्षा के लिए पुलिस मुहैया कराई जाए। उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल सभी आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं।

हत्या पर सियासी बवाल

रिंकू शर्मा की हत्या के बाद से काफी बवाल है। एक तरफ बीजेपी नेताओं ने जहां हत्यारों की कड़ी सजा की मांग की तो वहीं, हिंदू संगठनों ने गुरुवार को मंगोलपुरी थाने के बाहर प्रदर्शन किया। रिंकू के लिए इंसाफ की मांग करते हुए लोगों ने इसे #JusticeForRinkuSharma हैशटैग के साथ ट्विटर पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि रिंकू शर्मा भाजपा और वीएचपी से जुड़ा हुआ था और इन दिनों राम मंदिर के लिए चंदा भी जुटा रहा था। हालांकि पुलिस ने ऐसे दावों को खारिज किया है।भाजपा नेता संबित पात्रा समेत कई हस्तियों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए रिंकू शर्मा के लिए इंसाफ की मांग की है। संबित पात्रा ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘रिंकू शर्मा, जय श्री राम।’ उनके इस ट्वीट के बाद सियासी उबाल बढ़ गया है। यही नहीं फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए न्याय की मांग क वहीं वीएचपी ने कहा है कि रिंकू शर्मा राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान से जुटा था और इसके चलते ही उसकी हत्या हुई है।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS