नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के शनिवार को नतीजे सामने आ गए जिसमें भाजपा (BJP) ने शानदार कामयाबी हासिल कर झाड़ू यानी आम आदमी पार्टी (AAP) का सफाया कर दिया। इस चुनाव में भाजपा का वनवास भी 27 साल बाद खत्म हो गया। इस चुनाव में कांग्रेस का फिर बुरा हाल हुआ। उसको एक सीट भी नसीब नहीं हुई। चुनाव में आप को बड़ा झटका लगा। पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं। लेकिन कालकाजी सीट से AAP उम्मीदवार और सीएम आतिशी चुनाव जीत गई हैं।
RAS अफसर की ‘करप्शन की जैकेट’ से निकली घूस की गड्डियां, सरकारी गाड़ी से भी बरामद हुआ कैश
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोट डाले गए थे। कुल 60.54 प्रतिशत वोट पड़े थे। बहुमत का आंकड़ा 36 है। रुझानों के मुताबिक भाजपा को 48 और आम आदमी पार्टी को 22 के आसपास सीट मिलती नजर आ रही हैं। फाइनल नतीजे देर शाम तक घोषित होंगे। कांग्रेस के खाते में एक सीट भी नसीब नहीं हुई।
नई दिल्ली सीट से अरविन्द केजरीवाल भाजपा के प्रवेश वर्मा से तीन हजार से भी ज्यादा वोट से हार गए हैं। वहीं जंगपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया करीब 600 वोट से चुनाव हार गए हैं। खास बात ये है कि जितने मार्जिन से अरविन्द केजरीवाल पिचकली बार जीते थे, इस बार वे इतने वोट भी हासिल नहीं कर पाए।
नई दिल्ली सीट से चुनाव जीते बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, दिल्ली के लोगों ने पीएम मोदी पर अपना भरोसा दिखाया है और मैं इसका श्रेय उन्हें और दिल्ली के लोगों को देता हूं।
शकूर बस्ती सीट से AAP के सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं। मालवीय नगर सीट से AAP उम्मीदवार सोमनाथ भारती भी चुनाव हार गए हैं। बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा ने रजौरी गार्डन विधानसभा सीट से जीत हासिल की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी की धनवती चंदेला को 18 हजार वोटों के अंतर से हराया है। ग्रेटर कैलाश सीट से AAP के सौरभ भारद्वाज चुनाव हारे, BJP की शिखा रॉय जीतीं।
दिल्ली में बीजेपी ने पहली बार 1993 में जीत हासिल की थी। राष्ट्रीय राजधानी में 27 साल से बीजेपी वनवास झेल रही है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 2013, 2015 और 2020 में सरकार बनाई और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने। सितंबर 2024 से आतिशी सीएम हैं. इससे पहले 1998, 2003 और 2008 में कांग्रेस ने जीत हासिल की और शीला दीक्षित मुख्यमंत्री बनीं। दिल्ली में बीजेपी 1993 में पहली बार जीत हासिल की थी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
खूनी खेल: मंदिर की ज़मीन के विवाद में गोलियों की बौछार, एक की मौत, दो गंभीर
PNB में घोटाला! ग्राहकों के खातों से 90 लाख गायब, क्लर्क फरार?
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें