कमर-दर्द से लेकर पैरालिसिस तक का मुफ्त इलाज | 29 जुलाई को भरतपुर में माहेश्वरी मंडल समिति लगाएगी विशेष चिकित्सा शिविर

भरतपुर 

माहेश्वरी मंडल समिति भरतपुर द्वारा 29 जुलाई 2025 (मंगलवार) को एक विशेष निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कोतवाली के पास स्थित डॉ. एच.एन. शर्मा हॉस्पिटल में संचालित होगा।

शिविर में डॉ. वी.एन. शर्मा, डॉ. टीना माहेश्वरी एवं उनकी अनुभवी चिकित्सकीय टीम रीढ़, नसों, हड्डियों और जोड़ से संबंधित रोगों की जांच और परामर्श निशुल्क प्रदान करेगी।

छत ने छीनी मासूमों की सांसें | स्कूल हादसे में 8 बच्चों की मौत, 26 घायल, गांव में मातम

विशेष तकनीकें, विदेशी उपकरणों से जांच

समिति के जिलाध्यक्ष ओ.पी. माहेश्वरी ने बताया कि शिविर में अत्याधुनिक तकनीक से जांच की जाएगी —

  • Nervoscop (🇺🇸) से रीढ़ की हड्डी में दबी हुई नसों की बारीक जांच

  • Pheezee मशीन से शरीर के किसी भी जोड़ की गति व संतुलन की जांच

इन रोगियों के लिए है शिविर विशेष रूप से लाभकारी

  • कमर दर्द और सायटिका के मरीज

  • जोड़ व घुटनों के पुराने दर्द

  • पैरालिसिस के बाद हाथ-पैरों की निष्क्रियता

  • कंधे का जाम होना या उठाने में कठिनाई

  • हाथ-पैरों में कंपकंपी या सुन्नपन

रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

शिविर में लाभ उठाने के लिए एक दिन पूर्व रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। इच्छुक लोग मोबाइल नंबर 9772089522 पर सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

छत ने छीनी मासूमों की सांसें | स्कूल हादसे में 8 बच्चों की मौत, 26 घायल, गांव में मातम

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें