बीएमसी का किला डगमगाया | एग्जिट पोल में BJP+ को प्रचंड बढ़त, ठाकरे ब्रदर्स की जोड़ी फीकी

बीएमसी (BMC) चुनाव के Axis My India एग्जिट पोल में BJP+ को स्पष्ट बढ़त। 227 वार्डों में 131–151 सीटों का अनुमान, ठाकरे बंधुओं के गठबंधन को झटका। जानिए वोट शेयर, जाति, वर्ग और जेंडर ट्रेंड की पूरी तस्वीर।

मुम्बई 

देश की सबसे अमीर नगरपालिका बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की सियासत में गुरुवार शाम मतदान खत्म होते ही भूचाल आ गया। वोटिंग शांतिपूर्ण रही, लेकिन Axis My India के एग्जिट पोल ने मुंबई की राजनीति को तेज़ झटके दे दिए हैं। शुरुआती आंकड़े बता रहे हैं कि इस बार बीएमसी में सत्ता की चाबी महायुती (BJP–शिंदे गुट) के हाथ जाती दिख रही है, जबकि ठाकरे बंधुओं की बहुचर्चित एकजुटता मतदाताओं को खास तौर पर लुभा नहीं पाई।

सरकारी नौकरी वालों के लिए बड़ा तोहफा | एक ही वेतन खाते में बैंकिंग, बीमा और कार्ड की पूरी ताक़त, जानें क्या है पूरा पैकेज

227 वार्ड, 1700 उम्मीदवार और साफ बहुमत का संकेत

बीएमसी के 227 वार्डों में करीब 1700 उम्मीदवार मैदान में थे। बहुमत का जादुई आंकड़ा 114 है, जिसे एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन न सिर्फ पार करता, बल्कि काफी आगे निकलता नजर आ रहा है।
Axis My India के अनुमान के मुताबिक BJP+ को 131 से 151 सीटें मिल सकती हैं — यानी स्पष्ट और मजबूत बहुमत।

ठाकरे खेमे को झटका, कांग्रेस हाशिये पर

उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की एमएनएस के गठबंधन को 58 से 68 सीटों पर सिमटने का अनुमान है। वहीं आखिरी वक्त में वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) के साथ गठबंधन करने वाली कांग्रेस को 12 से 16 सीटों से ज्यादा मिलती नहीं दिख रहीं।
कुल मिलाकर एग्जिट पोल साफ संकेत दे रहे हैं कि बीएमसी में सत्ता परिवर्तन की प्रबल संभावना बन चुकी है।

वोट शेयर में भी BJP+ सबसे आगे

एग्जिट पोल के मुताबिक—

  • BJP+ को कुल 42% वोट
  • ठाकरे गठबंधन (UBT+) को 32% वोट
  • कांग्रेस गठबंधन और अन्य दलों को लगभग 13–13% वोट

यानी मुकाबला एकतरफा नहीं, लेकिन बढ़त साफ तौर पर महायुती के पाले में।

किसने किसे वोट दिया? जाति और क्षेत्र की तस्वीर

  • मराठी वोटर: UBT+ को 49%, BJP+ को 30%
  • उत्तर भारतीय वोटर: BJP+ को जबरदस्त 68% समर्थन
  • दक्षिण भारतीय वोटर: BJP+ को 61%
  • मुस्लिम वोटर: कांग्रेस+ को 41%, UBT+ को 28%, BJP+ को सिर्फ 12%

पेशा और वर्ग: हर तरफ BJP+ की बढ़त

बेरोजगार, छात्र, मजदूर और प्रशिक्षित प्रोफेशनल्स — लगभग हर वर्ग में BJP+ बढ़त बनाए हुए दिख रहा है।

  • छात्र वर्ग में BJP+ को 45%
  • मजदूर वर्ग में 40%
  • प्रोफेशनल्स में 40% समर्थन

महिला-पुरुष वोटिंग में भी साफ ट्रेंड

महिलाओं में BJP+ को 44% वोट, जबकि UBT+ को 31%।
पुरुष मतदाताओं में भी BJP+ 40% के साथ आगे रहा।
यानी जेंडर के मोर्चे पर भी तस्वीर लगभग एक जैसी है।

40 साल पुराना किला खतरे में?

बीएमसी पर 1985 से शिवसेना का दबदबा रहा है, सिर्फ 1992–96 इसका अपवाद रहा। 2017 में बीजेपी ने कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन मेयर शिवसेना का बना रहा।
इस बार कहानी अलग लग रही है। 20 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे का साथ भी एग्जिट पोल में कोई बड़ा करिश्मा करता नहीं दिख रहा।

अब सबकी निगाहें शुक्रवार सुबह 10 बजे शुरू होने वाली मतगणना पर टिकी हैं।

नई हवा खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

टैरिफ की आंधी में भी भारत अडिग | ट्रंप के दबाव के बीच विश्व बैंक ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमान, 7.2% ग्रोथ के साथ भारत सबसे तेज़ दौड़ेगा

जनवरी की सैलरी में बड़ा ट्विस्ट! DA में 5% उछाल की आहट, 8वें वेतन आयोग की चाल से बढ़ेगा कर्मचारियों का ग्राफ

रेलवे बोर्ड का नया आदेश, परिवार की परिभाषा बदली; माता-पिता के बाद भी बेटियों के नाम जारी रहेंगे ये ख़ास लाभ

दुनिया के पानी में खामोश कातिल | ‘दिमाग खाने वाला अमीबा’ अब सिर्फ डरावनी कहानी नहीं, उभरता वैश्विक खतरा

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।