117 करोड़ का भार, पर मुस्कान से भरी सौगात | मध्यप्रदेश के शिक्षकों को मिलेगा चौथा वेतनमान, सम्मान समारोह में सीएम ने किया ऐलान

भोपाल 

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शिक्षकों के लिए शुक्रवार का दिन सौगात लेकर आया। राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के मंच से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने बड़ा ऐलान किया — प्रदेश के शिक्षकों को चौथा वेतनमान दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि इससे सरकार पर 117 करोड़ का अतिरिक्त भार भले ही आए, लेकिन यह भार भी हमारे लिए आनंद की अनुभूति है, क्योंकि शिक्षकों के बिना समाज और भविष्य की कल्पना अधूरी है।

समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम मोहन यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 14 सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित किया। इन्हें 25 हजार रुपये की सम्मान निधि, शाल-श्रीफल और स्मृति चिह्न भेंट कर नवाज़ा गया। इनमें आठ शिक्षक प्राथमिक-माध्यमिक श्रेणी से और छह शिक्षक उच्च माध्यमिक श्रेणी से चुने गए।

सीएम यादव ने कहा, “हमारे मप्र के सरकारी शिक्षक सीबीएसई और आईसीएससी जैसे बोर्डों को सीधी टक्कर दे रहे हैं। यही कारण है कि प्रदेश के बच्चे राष्ट्रीय स्तर की कठिन परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि चौथे वेतनमान का प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट में लाकर 2024–26 के लिए लागू किया जाएगा।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिनमें दमोह के माधव प्रसाद पटेल और मंदसौर की शिक्षिका सुनीता गोधा शामिल रहीं।

सम्मानित शिक्षक सूची

प्राथमिक-माध्यमिक श्रेणी

  • जितेंद्र शर्मा – शासकीय प्राथमिक शाला बिसोनिया, गुना

  • दिलीप जायसवाल – शासकीय उमावि क्रमांक-2, शाजापुर

  • दिलीप कटरे – ईपीईएस भाटीवाड़ा, सिवनी

  • श्रीकांत कुर्मी – शासकीय प्राथमिक विद्यालय, दमोह

  • श्रद्धा गुप्ता – शासकीय उमावि, रुस्तमपुर, खंडवा

  • मोहन सिंह गौंड – शासकीय माध्यमिक विद्यालय सतौआ, दमोह

  • अपूर्व शर्मा – शासकीय माध्यमिक शाला चंदेसरा, उज्जैन

  • धनराज वाणी – शासकीय माध्यमिक शाला उबालाद, अलीराजपुर

हाई व हायर सेकेंडरी श्रेणी

  • राधा शर्मा – शासकीय उत्कृष्ट उमावि बाग, धार

  • डॉ. नरेंद्र कुमार उरमलिया – शासकीय उमावि, मेडिकल कॉलेज जबलपुर

  • महेंद्र कुमार लोधी – शासकीय उमा संभागीय ज्ञानोदय विद्यालय, तिलीवार्ड, सागर

  • विनीता ओझा – शासकीय उमावि, जावरा, रतलाम

  • डॉ. सरिता शर्मा – शासकीय हाई स्कूल पांदा, राजगढ़

  • सौरभ कुमार शर्मा – शासकीय उमावि मॉडल विद्यालय, बालाघाट

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

आधी रात राजस्थान में डकैतों का तांडव | मेडिकल व्यापारी का परिवार बंधक, एक करोड़ का सोना-चांदी और कैश लूटकर डकैत फरार

‘समस्याएं और ट्रैफिक’

GST Council की बैठक में पहले दिन ही सबसे बड़ा फैसला, खत्म हुए चार स्लैब, जेब में राहत | जानिए अब दो रेट वाला जीएसटी सिस्टम कब से होगा लागू

राजस्थान में कोचिंग साम्राज्य पर कसा शिकंजा | अब फीस लौटाने से लेकर संपत्ति जब्ती तक सख्त नियम, जानें क्या किए गए प्रावधान

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें