भोपाल
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आयकर विभाग (Income Tax Department) को छापेमारी में बड़ी कामयाबी मिली है। विभाग ने जंगल में लावारिस खड़ी कार से 52 किलो गोल्ड और 15 करोड़ रुपये कैश जब्त किया है। सोने की कीमत करीब 45 करोड़ बताई जा रही है। दो दिन से चल रही आयकर विभाग और लोकायुक्त की संयुक्त रेड के दौरान ये रकम मिली है। इतनी बड़ी मात्रा में कैश और सोना देख अफसर हैरान रह गए। आईटी डिपार्टमेंट इस काले खजाने के मालिक की तलाश कर रहा है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

यह छापेमारी भोपाल के पास रातीबड़ क्षेत्र के मेंडोरी के जंगलों में एक कार पर की गई। जंगल में खड़ी जिस कार से सोना और पैसे बरामद हुए हैं, उस कार में नंबर प्लेट के ऊपर आरटीओ का टैग लगा हुआ था। आयकर विभाग की इस कार्रवाई में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी। यह रेड दो दिनों से चल रही लोकायुक्त और आयकर विभाग की संयुक्त कार्रवाई का हिस्सा थी। इससे पहले आयकर विभाग ने भोपाल और इंदौर में एक प्रमुख कंस्ट्रक्शन कंपनी के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी पर टैक्स चोरी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है। विभाग ने इस संबंध में जांच तेज कर दी है और संबंधित दस्तावेजों और साक्ष्यों की गहनता से पड़ताल की जा रही है। इस रेड के बाद राज्य में हड़कंप मच गया है। अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में नकदी और सोना कहां से आया और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाना था।
बताया जा रहा है कि टोयोटा की सफेद रंग की यह कार चेतन गौर नाम के एक शख्स की है। यह गाड़ी ग्वालियर की है और 2020 में खरीदी गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चेतन गौर सौरभ शर्मा का दोस्त है। सौरभ शर्मा के आवास पर गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने रेड मारी थी। सौरभ शर्मा मध्यप्रदेश परिवहन विभाग का एक पूर्व आरक्षक है।
हरियाणा के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला का निधन, 89 साल की उम्र में गुरुग्राम में ली अंतिम सांस
पूर्व आरक्षक के यहां मिले थे करोड़ों रुपये
लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को सौरभ शर्मा के आवास से 2.85 करोड़ रुपये नकद समेत तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद की थी। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) वीरेंद्र सिंह ने बताया था कि यहां पॉश अरेरा कॉलोनी में पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की दो संपत्तियों पर सुबह छापा मारा गया। छापे में नकदी के अलावा 50 लाख रुपये का सोना और कुछ चांदी भी जब्त की गई। डीएसपी ने कहा था कि संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं और उनकी जांच की जा रही है। हालांकि, सौरभ शर्मा का पता नहीं चल पाया था।
सौरभ ने किए थे बड़े खुलासे
सूत्रों के अनुसार शर्मा ने करीब एक साल पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया था और आगे की जांच शुरू की थी। इसके बाद जंगल में एक कार में इतनी बड़ी राशि मिली है और कार में आरटीओ की प्लेट लगी थी। ऐसे में सौरभ शर्मा के गिरफ्तार होने पर बड़े खुलासे हो सकते हैं।
रियल एस्टेट कारोबारियों से जुड़े हो सकते हैं तार
अधिकारियों ने अंदेशा जताया है कि यह मामला उनसे जुड़ा हो सकता है, जिन रियल एस्टेट कारोबारियों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है। पिछले दो दिनों से बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि सोने को कार में लादकर प्रदेश से बाहर ले जाने की तैयारी थी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
हरियाणा के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला का निधन, 89 साल की उम्र में गुरुग्राम में ली अंतिम सांस
Good News: भरपूर बारिश से बढ़ गया राजस्थान का भूजल स्तर | जानें आपके जिले में कितना बढ़ा
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें