रियासी
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की रियासी (Reasi) शाखा से 80-90 लाख रुपये के गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिससे ग्राहकों में हड़कंप मच गया है। बैंक की ऑडिट टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शक की सुई बैंक के एक क्लर्क पर है, जो पिछले कई दिनों से लापता बताया जा रहा है।
💰 कैसे हुआ गबन? सूत्रों के मुताबिक, जिन खातों से पैसे निकले, उनके मोबाइल नंबर बैंक से लिंक नहीं थे, जिससे ग्राहकों को कोई अलर्ट नहीं मिला और क्लर्क ने इसी का फायदा उठाया।
📌 एक ग्राहक के खाते से ही 20-25 लाख रुपये तक की रकम उड़ाई गई।
🔍 बैंक की ऑडिट टीम और पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। बैंक का दावा है कि ग्राहकों की गाढ़ी कमाई लौटाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
ग्राहकों में जबरदस्त गुस्सा है और बैंक प्रशासन से जवाब मांगा जा रहा है। ब्रांच मैनेजर सुनील कुमार ने कहा कि मामले की ऑडिट की जा रही है और पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक ठोस खुलासा नहीं हुआ है।
अब सवाल ये है –
- क्या बैंक के अंदर से हुआ है पूरा खेल?
- क्या क्लर्क अकेले था या कोई बड़ा रैकेट काम कर रहा था?
- क्या ग्राहकों का पैसा वापस मिलेगा या रह जाएगी सिर्फ तसल्ली?
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
हाई कोर्ट में एड-हॉक जजों की नियुक्ति का रास्ता साफ, पेंडिंग केसों के निपटारे को मिलेगी रफ्तार
राजस्थान में 139 कर्मचारी बर्खास्त, फर्जी दस्तावेजों से पाई थी नौकरी | 30 अन्य कर्मचारी भी निलंबित
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें