एमबीबीएस परीक्षा घोटाले से रोहतक में मचा बवाल | डीएमए ने सौंपा ज्ञापन, पारदर्शी जांच की मांग

रोहतक 

यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (UHS) से जुड़ा एमबीबीएस परीक्षा घोटाला अब सियासी और शैक्षणिक हलकों में चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है।
इसी कड़ी में डेमोक्रेटिक मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) ने शनिवार को जिला उपायुक्त रोहतक और परीक्षा नियंत्रक (यूएचएस) को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

पारिवारिक कलह बनी काल | मां ने अपने चार बच्चों संग पी लिया जहर, सभी की मौत

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अमित व्यास के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने यह ज्ञापन सौंपा। उनके साथ राष्ट्रीय आरटीआई सेल हेड दीपक राठी, मेडिकल स्टूडेंट्स सचिव तरुण और सन्नी मौजूद रहे।
डीएमए ने कहा कि यह मामला केवल परीक्षा प्रणाली की नहीं, बल्कि चिकित्सा शिक्षा की विश्वसनीयता और ईमानदारी के मूल्यों की परीक्षा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परीक्षा प्रश्नपत्र लीक और उत्तर पुस्तिकाओं की अवैध हेराफेरी में धन के लेनदेन की बात सामने आई है। यह घटना शिक्षा तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार की गंभीरता को उजागर करती है।

डीएमए ने अपनी मांगों में कहा कि—
1️⃣ एफआईआर दर्ज होने के बाद अब तक की गई अनुशासनात्मक कार्यवाही सार्वजनिक की जाए।
2️⃣ दोषी छात्रों को परीक्षा से निष्कासित या निलंबित किया जाए।
3️⃣ विश्वविद्यालय अधिकारियों, कर्मचारियों या बाहरी व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो।
4️⃣ परीक्षा प्रणाली की तकनीकी समीक्षा कर उसे पारदर्शी और धोखाधड़ी-रहित बनाया जाए।
5️⃣ पूरी जांच प्रक्रिया में डीएमए प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

डॉ. व्यास ने कहा कि यह सिर्फ परीक्षा की नहीं, बल्कि चिकित्सा शिक्षा की आत्मा — ईमानदारी, योग्यता और सेवा भावना — की रक्षा का सवाल है। उन्होंने कहा कि “कठोर कार्रवाई से ही छात्रों और समाज का भरोसा लौटेगा।”

डीएमए ने उम्मीद जताई है कि विश्वविद्यालय प्रशासन और शासन शीघ्र निर्णायक कदम उठाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

पारिवारिक कलह बनी काल | मां ने अपने चार बच्चों संग पी लिया जहर, सभी की मौत

तानाशाही पर लोकतंत्र की जीत | छिपकर भी नहीं झुकीं मारिया मचाडो, बनीं नोबेल शांति पुरस्कार 2025 की विजेता | ट्रंप की उम्मीदों को झटका

भारत के बैंकिंग सेक्टर में ऐतिहासिक बदलाव— सरकार ने तोड़ी परंपरा, अब प्राइवेट सेक्टर के बैंकर भी बन सकेंगे सरकारी बैंक के ‘बॉस’ | सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

ऑपरेशन ब्रेन ट्रैप | SMS मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी HOD डॉ. मनीष अग्रवाल 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ब्रिटिश यूनिवर्सिटीज़ की इंडिया इनिंग शुरू | गुरुग्राम में खुला पहला UK कैंपस, आठ और शहरों में कदम रखने को तैयार

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें