पलवल
पलवल के हुडा सेक्टर-दो चौक स्थित एक्सिस बैंक में बुधवार 14 जुलाई को दिनदहाड़े डकैती की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हथियारों से लैस होकर आए पांच नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसे और कर्मचारियों को हथियार दिखाकर बन्धक बनाया और जमकर लूटपाट की। बताया जा रहा है कि बदमाश करीब 60 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की पहचान करने की कोशिश में लगी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। कुछ ही देर में एसपी दीपक गहलावत व डीएसपी विजय पाल भी पहुंच गए। उन्होंने लुटेरों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को रवाना कर दिया। बदमाशों ने 8-10 मिनट में इस वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों के हाथ 50 से 60 लाख रुपए लगने की बात कही जा रही है। बैंक के कर्मचारी रुपयों के मिलान में लगे हैं। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि लुटेरों के हाथ कितने रुपए लगे हैं।

बैंक कर्मचारियों ने बताया कि लुटेरे बाइकों से आए थे। एक लुटेरा सीसीटीवी कैमरों में अपना मुंह छिपाने के लिए उल्टा होकर बैंक की सीढ़ियां चढ़ता दिखाई दे रहा है। लुटेरों ने बैंक स्टाफ को हथियार के बल पर एक जगह एकत्र किया। इसके बाद फिल्मी अंदाज में बैंककर्मियों को धमकाकर कैश काउंटर पर मौजूद रुपए लूटकर दो बैग में भरे और दिल्ली गेट चौक की तरफ फरार हो गए। सभी लुटेरों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। बाइक के नंबर सीसीटीवी में नजर नहीं आ रहे।
दो लुटेरों ने बैंक के गेट पर खड़े होकर किसी से फोन पर बात की। फिर 12:40 बजे बैंक के अंदर प्रवेश कर सभी कर्मचारियों को हथियारों के बल पर सीटों से खड़ा कर एक स्थान पर एकत्र किया। इसके बाद कैश लेकर 12:45 बजे फरार हो गए। पुलिस को 12:50 बजे सूचना मिली। इसके तुरंत बाद थाना व चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद ही डीएसपी विजयपाल व एसपी दीपक गहलावत भी मौके पर पहुंच गए थे।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- कमरा था छोटा, सपने थे बड़े… लेकिन उसी कमरे में थम गई सांसें – पोटलियों के बोझ तले दबकर दंपती की दर्दनाक मौत
- भरतपुर स्थापना दिवस पर फूलों की महक, हरित बृज सोसायटी ने सजाई अनूठी पुष्प प्रदर्शनी
- रेलवे में रिश्वतखोरी का बड़ा खेल, हेल्थ इंस्पेक्टर ने मांगे थे 1 लाख, 75 हज़ार लेते ही CBI ने दबोचा
- कोटा विश्वविद्यालय में ‘अनलॉकिंग ऑपर्च्युनिटीज़’ पर सेमिनार: सफलता के सूत्रों से छात्रों को मिला नया दृष्टिकोण
- वेतन था सरकारी, शौक थे राजा-महाराजाओं जैसे! PWD के XEN के ठिकानों पर ACB का सबसे बड़ा छापा, 4 करोड़ की बेहिसाब दौलत का खुलासा जयपुर, उदयपुर, अजमेर और ब्यावर में मिले 16 भूखंड
- भरतपुर स्थापना दिवस पर बांके बिहारी मंदिर में लगेगा फ्लावर शो
- कॉलेज में ‘रिश्वत’ से तय होती थी हाजिरी! ACB ने लिपिक को 20,000 की घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
- आरडी गर्ल्स कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण का भव्य समापन, छात्राओं को मिला करियर संवारने का सुनहरा अवसर
- राजस्थान हाईकोर्ट को मिला एक और नया जज, तीन साल की लंबी प्रक्रिया के बाद लगी केंद्र की मुहर
- ACB का ‘हाई वोल्टेज ट्रैप’! रिश्वतखोर AEN और बाबू को ऐसा करंट लगा कि उड़ गया भ्रष्टाचार का फ्यूज | कनेक्शन जारी करने के बदले मांगे थे एक लाख