एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े डकैती, हथियार के दम पर लूट ले गए 60 लाख

पलवल 

पलवल के  हुडा  सेक्टर-दो चौक स्थित एक्सिस बैंक में बुधवार 14 जुलाई को दिनदहाड़े डकैती की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हथियारों से लैस होकर आए पांच नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसे और कर्मचारियों को हथियार दिखाकर बन्धक बनाया और जमकर लूटपाट की। बताया जा रहा है कि बदमाश करीब 60 लाख रुपए लूट कर  फरार हो गए। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की पहचान करने की कोशिश में लगी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। कुछ ही देर में एसपी दीपक गहलावत व डीएसपी विजय पाल भी पहुंच गए। उन्होंने लुटेरों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को रवाना कर दिया। बदमाशों ने  8-10 मिनट में इस वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों के हाथ 50 से 60 लाख रुपए  लगने की बात कही जा रही है। बैंक के कर्मचारी रुपयों के मिलान में लगे हैं। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि लुटेरों के हाथ कितने रुपए  लगे हैं।

सीसीटीवी कैमरों में कैद लुटेरा बाइक खड़ी करने के बाद बैंक में प्रवेश करते हुए

बैंक कर्मचारियों ने बताया कि लुटेरे बाइकों से आए थे। एक लुटेरा सीसीटीवी कैमरों में अपना मुंह छिपाने के लिए उल्टा होकर बैंक की सीढ़ियां चढ़ता दिखाई दे रहा है। लुटेरों ने बैंक स्टाफ को हथियार के बल पर एक जगह एकत्र किया। इसके बाद फिल्मी अंदाज में बैंककर्मियों को धमकाकर कैश काउंटर पर मौजूद रुपए  लूटकर दो बैग में भरे और  दिल्ली गेट चौक की तरफ फरार हो गए। सभी लुटेरों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। बाइक के नंबर सीसीटीवी में नजर नहीं आ रहे।

दो लुटेरों ने बैंक के गेट पर खड़े होकर किसी से फोन पर बात की। फिर 12:40 बजे बैंक के अंदर प्रवेश कर सभी कर्मचारियों को हथियारों के बल पर सीटों से खड़ा कर एक स्थान पर एकत्र किया। इसके बाद कैश लेकर 12:45 बजे फरार हो गए। पुलिस को 12:50 बजे सूचना मिली। इसके तुरंत बाद थाना व चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद ही डीएसपी विजयपाल व एसपी दीपक गहलावत भी मौके पर पहुंच गए थे।




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?