पलवल
पलवल के हुडा सेक्टर-दो चौक स्थित एक्सिस बैंक में बुधवार 14 जुलाई को दिनदहाड़े डकैती की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हथियारों से लैस होकर आए पांच नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसे और कर्मचारियों को हथियार दिखाकर बन्धक बनाया और जमकर लूटपाट की। बताया जा रहा है कि बदमाश करीब 60 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की पहचान करने की कोशिश में लगी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। कुछ ही देर में एसपी दीपक गहलावत व डीएसपी विजय पाल भी पहुंच गए। उन्होंने लुटेरों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को रवाना कर दिया। बदमाशों ने 8-10 मिनट में इस वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों के हाथ 50 से 60 लाख रुपए लगने की बात कही जा रही है। बैंक के कर्मचारी रुपयों के मिलान में लगे हैं। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि लुटेरों के हाथ कितने रुपए लगे हैं।

बैंक कर्मचारियों ने बताया कि लुटेरे बाइकों से आए थे। एक लुटेरा सीसीटीवी कैमरों में अपना मुंह छिपाने के लिए उल्टा होकर बैंक की सीढ़ियां चढ़ता दिखाई दे रहा है। लुटेरों ने बैंक स्टाफ को हथियार के बल पर एक जगह एकत्र किया। इसके बाद फिल्मी अंदाज में बैंककर्मियों को धमकाकर कैश काउंटर पर मौजूद रुपए लूटकर दो बैग में भरे और दिल्ली गेट चौक की तरफ फरार हो गए। सभी लुटेरों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। बाइक के नंबर सीसीटीवी में नजर नहीं आ रहे।
दो लुटेरों ने बैंक के गेट पर खड़े होकर किसी से फोन पर बात की। फिर 12:40 बजे बैंक के अंदर प्रवेश कर सभी कर्मचारियों को हथियारों के बल पर सीटों से खड़ा कर एक स्थान पर एकत्र किया। इसके बाद कैश लेकर 12:45 बजे फरार हो गए। पुलिस को 12:50 बजे सूचना मिली। इसके तुरंत बाद थाना व चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद ही डीएसपी विजयपाल व एसपी दीपक गहलावत भी मौके पर पहुंच गए थे।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- आ गए ‘एग्ज़िट पोल 2023’ के नतीजे, जानिए किस राज्य में किसकी बन रही है सरकार
- बैंककर्मियों की बढ़ सकती है सैलरी, हफ्ते में सिर्फ पांच दिन करेंगे काम | जानें कहां तक बढ़ी बात
- ट्रिपल मर्डर से दहला जयपुर: मां और दो बच्चों की दिनदहाड़े हत्या | पहले गोली मारी; फिर चाकू से गोदा
- UIT XEN के तीन ठिकानों पर एसीबी की रेड | आय से अधिक सम्पत्ति का मामला, 37 तोला सोना, 29 भूखंड के मिले कागज
- चट्टानों का सीना चीर कर 17 दिन बाद बाहर निकाल लाए 41 जिंदगियां | इन तस्वीरों में देखिए कैसे पूरा हुआ यह रेस्क्यू ऑपरेशन
- राजस्थान में अब एक ही दिन में होंगे सभी बार एसोसिएशन के चुनाव, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला | जानिए पूरा मामला
- मुस्लिमों को खुश करने के लिए सरकार ने लिया ये फैसला, हिंदू त्योहारों की छुट्टियां घटाई, मुस्लिम की बढ़ाई | भाजपा बोली ये स्टेट बन गया अब ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ…’
- यूपी में सनसनीखेज घटना: पहले सोती हुई पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला, ससुर की हत्या की और फिर खुद को गोली से उड़ाया
- भाजपा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या, पत्थरों से कुचला सिर | वोटिंग के बाद लौट रहा था घर
- लीगल ऑफिसर के 236 पदों के लिए निकली भर्ती, यहां जानिए आवेदन का पूरा प्रोसेस