पलवल
पलवल के हुडा सेक्टर-दो चौक स्थित एक्सिस बैंक में बुधवार 14 जुलाई को दिनदहाड़े डकैती की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हथियारों से लैस होकर आए पांच नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसे और कर्मचारियों को हथियार दिखाकर बन्धक बनाया और जमकर लूटपाट की। बताया जा रहा है कि बदमाश करीब 60 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की पहचान करने की कोशिश में लगी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। कुछ ही देर में एसपी दीपक गहलावत व डीएसपी विजय पाल भी पहुंच गए। उन्होंने लुटेरों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को रवाना कर दिया। बदमाशों ने 8-10 मिनट में इस वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों के हाथ 50 से 60 लाख रुपए लगने की बात कही जा रही है। बैंक के कर्मचारी रुपयों के मिलान में लगे हैं। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि लुटेरों के हाथ कितने रुपए लगे हैं।

बैंक कर्मचारियों ने बताया कि लुटेरे बाइकों से आए थे। एक लुटेरा सीसीटीवी कैमरों में अपना मुंह छिपाने के लिए उल्टा होकर बैंक की सीढ़ियां चढ़ता दिखाई दे रहा है। लुटेरों ने बैंक स्टाफ को हथियार के बल पर एक जगह एकत्र किया। इसके बाद फिल्मी अंदाज में बैंककर्मियों को धमकाकर कैश काउंटर पर मौजूद रुपए लूटकर दो बैग में भरे और दिल्ली गेट चौक की तरफ फरार हो गए। सभी लुटेरों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। बाइक के नंबर सीसीटीवी में नजर नहीं आ रहे।
दो लुटेरों ने बैंक के गेट पर खड़े होकर किसी से फोन पर बात की। फिर 12:40 बजे बैंक के अंदर प्रवेश कर सभी कर्मचारियों को हथियारों के बल पर सीटों से खड़ा कर एक स्थान पर एकत्र किया। इसके बाद कैश लेकर 12:45 बजे फरार हो गए। पुलिस को 12:50 बजे सूचना मिली। इसके तुरंत बाद थाना व चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद ही डीएसपी विजयपाल व एसपी दीपक गहलावत भी मौके पर पहुंच गए थे।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- राहुल गांधी के साथ मीटिंग में गहलोत-पायलट में सुलह, मिलकर लड़ेंगे चुनाव | तनातनी पर फिलहाल लगा विराम
- बर्खास्त प्रिंसिपल को प्रमोशन देने का मामला: निदेशक गौरव अग्रवाल को APO करने के बाद अब शिक्षा विभाग के तीन अफसर सस्पेंड
- राजस्थान में बड़ा हादसा: मनसा माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरी, एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत, 22 घायल
- किरकिरी के बाद सरकार ने बर्खास्त प्रिंसिपल शेर सिंह मीना को पदोन्नति देने वाले IAS गौरव अग्रवाल को किया APO | रीट पेपर लीक केस में जेल में बंद है शेर सिंह
- दिल्ली में सड़क पर खौफनाक वारदात ‘साक्षी’ तड़पती रही और ‘साहिल’ चाकुओं से गोदता रहा… इससे भी मन नहीं भरा तो पत्थर से सिर कुचल दिया | इस वीडियो में देखिए पूरी घटना
- सौंदर्य…
- दौसा में जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार में खून-खराबा, दो दर्जन घायल
- देर रात गहलोत सरकार ने पुलिस के बेड़े में किया बड़ा फेरबदल, 142 RPS के तबादले, कई जिलों में डिप्टी एसपी बदले | यहां देखें पूरी लिस्ट
- latest weather Update: राजस्थान में चक्रवाती तूफ़ान ने मचाई भारी तबाही, पाकिस्तान से सटे जिलों में बड़ा नुकसान, वीडियो में देखिए डरावना मंजर | अगले तीन दिन इन पांच संभागों में आएगा तूफान
- राजस्थान के गांधी मास्टर आदित्येंद्र का 25वीं पुण्य तिथि पर भावपूर्ण स्मरण | डीग के राजकीय महाविद्यालय में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया प्रतिमा का अनावरण | भरतपुर में भी मनाई पुण्य तिथि