…और मौत उन चारों को ऐसे खींच ले गई | अंबाला में दर्दनाक हादसा

अम्बाला 

हरियाणा के अंबाला जिले में 14 अगस्त शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ। किसी अन्य हादसे की जांच करने पहुंचे  दो पुलिसकर्मियों और उस हादसे की जानकारी  देने वाले दो अन्य को ही मौत वहां से खींच ले गई।

हादसा अम्बाला के जीटी रोड पर हुआ। कैंटर-कार के हादसे की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को एक ट्राले ने रौंद दिया। इससे सड़क पर खड़े एएसआई और कांस्टेबल सहित चार जनों की मौत हो गई। पुलिसकर्मी किसी हादसे की जानकारी करने मौके पर खड़े थे। तभी तेज रफ्तार ट्राले ने उनको और जानकारी दे रहे दो अन्य लोगों को कुचल दिया। इनमें से तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में पुलिस पीसीआर पर तैनात एएसआई नसीब सिंह और उसके ड्राइवर कांस्टेबल बलविंदर सिंह सहित कुरुक्षेत्र के लाडवा के रहने वाले दो व्यक्ति शामिल हैं।

ऐसे हुआ घटनाक्रम
अंबाला-अमृतसर नेशनल हाईवे पर जग्गी सिटी सेंटर के सामने  शनिवार तड़के करीब पांच बजे
 लाडवा की तरफ से आ रही एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई थी। इसी की  सूचना मिलते ही पुलिस पीवीआर नंबर 108 मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था बनाने का प्रयास करने लगी। इस दौरान एएसआई नसीब सिंह कार चालक को एक साइड में लेकर उसे समझाने लगा जबकि कॉन्स्टेबल बलविंदर सिंह वाहनों को दूसरी तरफ से निकलने का रास्ता दिखाने लगा। 

तभी पीछे से तेज रफ्तार से आए ट्राले ने दोनों पुलिसकर्मियों व कार सवार व्यक्तियों को कुचल दिया। सभी घायलों को जिला नागरिक अस्पताल अंबाला शहर ले जाया गया जहां पर दोनों पुलिसकर्मियों व एक अन्य को मौके पर मृत घोषित कर दिया गया जबकि करीब एक घंटे के उपचार के बाद चौथे व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया।

ट्राले के टायरों में फंस गया एएसआई एएसआई
नसीब व दो व्यक्ति ट्राले के टायरों के बीच में फंस गए थे। वहीं सिपाही बलविन्द्र घायल होकर साइड में जा गिरा। एएसआई नसीब दास व दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। एएसआई नसीब दास और सिपाही बलविन्द्र के अलावा मरने वाले दो युवकों की पहचान कूपपुर गांव जिला यमुनानगर निवासी मनीष व प्रदीप के रूप में हुई।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?