भरतपुर के हलैना में महिला की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

हलैना (भरतपुर)

भरतपुर के हलैना थाना इलाके के ताजपुर गांव में शनिवार को एक महिला की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने पहले दरांती का वार कर महिला को घायल किया और फिर उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

महिला की हत्या करने के बाद बदमाशों ने मृतका के बड़े बेटे को भी जान से मारने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से भाग गया और सीधा पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर को जप्त कर महिला के शव को हलैना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है

मृतक महिला का नाम  रुमाली (55 ) बताया गया। हत्या के पीछे खेत जुताई का कारण बताया जा रहा है। महिला के खेत को गांव के ही हंसराम और उसके दोनों बेटे अजय और सचिन जबरन जोत रहे थे। इसका पता चलते ही रुमाली और उसके बेटे जसवंत खेत पर पहुंचे और बाप बेटों को ऐसा करने से  रोका। इसी दौरान सचिन ने रुमाली के मुंह पर दरांती से वार कर दिया जिससे वह घायल होकर जमीन पर जा गिरी। जमीन पर गिरते ही हंसराम और अजय ने रुमाली के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। 

तीनों ने जसवंत पर हमला कर दिया और उसकी लाठियों से पिटाई करनी शुरू कर दी और ट्रैक्टर से जसवंत को भी कुचलने की कोशिश की, लेकिन जसवंत उनको चकमा देकर भाग गया और सीधा पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने रुमाली को हलैना के अस्पताल पहुंचाया जहां रुमाली को मृत घोषित कर दिया।

जसवंत ने बताया की हंसराम जबरन पैसे देने को लेकर उसके परिवार के पीछे पड़ा हुआ था जबकि उसका पैसे का कोई हिसाब नहीं है। जब उसे पैसे देने से मना कर दिया तो हंसराम अपने दोनों बेटों के साथ उसके खेत पहुंचा और उसके 7 बीघा खेत पर जबरन कब्ज़ा करने की कोशिश करने लगा।


 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?