गोंडा
उत्तर प्रदेश के गोंडा में सरयू नहर सोमवार सुबह लाशों से भर गई। मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में मौत उनका इंतज़ार कर रही थी। बोलेरो गाड़ी नहर में क्या गिरी, पूरा गांव मातम में डूब गया। 15 में से 11 लोगों की लाशें एक-एक कर निकाली गईं — उनमें से 9 लोग एक ही परिवार के थे। किसी की गोद सूनी हुई, किसी का सुहाग उजड़ गया।
हादसा गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता अपने परिवार और मित्रों के साथ बोलेरो गाड़ी से पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। जैसे ही उनका वाहन पारासराय अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव स्थित सरयू नहर पुल के पास पहुंचा, बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरी।
बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे। नहर की गहराई और बोलेरो के भारी ढांचे के बीच फंसे लोगों की चीखें पानी में घुल गईं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग दौड़े, किसी ने कपड़े उतार फेंके और छलांग लगा दी, लेकिन जब तक सबको निकाला जाता — 11 लोग जिंदगी छोड़ चुके थे।
इटियाथोक थानाध्यक्ष केजी राव ने बताया कि शवों को नहर से निकाल लिया गया है। चार लोग किसी तरह बचा लिए गए हैं — लेकिन उनके बयान सुनकर रूह कांप उठती है।
मरने वालों में छोटे बच्चे, महिलाएं और पुरुष सभी शामिल हैं। 9 लोग एक ही परिवार से थे — किसी की बेटी की डोली उठने वाली थी, किसी की मां की पूजा का संकल्प था — सब अधूरा रह गया।
मुख्यमंत्री का शोक संदेश
एक्स पर शेयर एक पोस्ट में सीएम योगी ने लिखा, ‘जनपद गोंडा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें’।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
हद है भाई… बैंक है या बंधक केंद्र! | किस्त नहीं चुकाई तो बैंक ने पत्नी को ही बंधक बना लिया
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें