नई दिल्ली
सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की तलाश करने वाली संस्था वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FSIB) ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) के पद के लिए अशोक चंद्रा (Ashok Chandra) के नाम की सिफारिश की है।
अशोक चंद्रा इस समय केनरा बैंक (Canara Bank) के कार्यकारी निदेशक हैं। वह अतुल कुमार गोयल का स्थान लेंगे, जो दिसंबर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (Financial Services Institutions Bureau) ने एक बयान में कहा कि उसने पीएनबी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ पद के लिए 16 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया।
बयान में कहा गया, ‘‘साक्षात्कार के दौरान प्रदर्शन, समग्र अनुभव और मौजूदा मापदंडों को ध्यान में रखते हुए ब्यूरो पीएनबी में एमडी और सीईओ पद के लिए अशोक चंद्रा के नाम की सिफारिश करता है।’’ एफएसआईबी की सिफारिश पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति करेगी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
प्रमोशन को लेकर कर्मचारियों को बड़ी राहत | अब सिर्फ इस वजह से नहीं रुकेगी पदोन्नति, संशोधन आदेश जारी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें