वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया ऐसा जवाब कि पूरी कांग्रेस रह गई सन्न

नई दिल्ली

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

लोकसभा में बजट सत्र के दौरान 13 फरवरी को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने राहुल गांधी के ‘हम दो हमारे दो’ वाले बयान पर जो जवाब दिया उससे पूरी कांग्रेस सन्न रह गई। निर्मला सीतारमण के पूरे भाषण के दौरान कांग्रेस सांसद उनका मुंह ताकते रहे। निर्मला सीतारमण ने बजट पर हुए राहुल गांधी के भाषण का गिन -गिन कर हिसाब लिया। उन्होंने कृषि कानून को लेकर राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

 वित्तमंत्री ने कहा कि कांग्रेस क्यों पहले कृषि कानूनों का समर्थन करती थी और अब बदल गई। किसानों को इतना ज्ञान देने वाली कांग्रेस बहुत से राज्यों में चुनाव जीतने के लिए कहती थी कि हम कृषि लोन देंगे लेकिन मध्य प्रदेश में यह लागू नहीं हुआ। कांग्रेस ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कर्ज माफी नहीं किया। निर्मला सीतारमण ने कहा उन्हें उम्मीद थी कि कांग्रेस इस पर बयान देगी लेकिन नहीं दिया। उम्मीद थी कि कांग्रेस पराली के विषय पर पंजाब में कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों को कुछ राहत दिलाएगी मगर ये भी नहीं किया।

बताएं पूरे देश में APMC कहां-कहां बंद हुआ

वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस नेता बताएं कि देशभर कौनसी जगह हैं जहां तीनों कृषि कानून आने के बाद APMC बंद हुआ हुआ हो। कहीं भी बंद नहीं हुआ। मैं पूछ रही हूं कि यह साबित करें कि कहीं भी अगर एक भी APMC मंडी बंद हुई हो। हम APMC का ढांचा बढ़ाने के लिए राज्यों को फंड भी दे रहे हैं। (पूरा भाषण सुनने के लिए यह वीडियो देखिए )





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS