भरतपुर
भरतपुर के 288वें स्थापना दिवस की तैयारियों में कई संगठन लगे हुए हैं। भरतपुर की स्थापना बसंत पंचमी के दिन हुई थी। इस बार बसंत पंचमी 16 फरवरी को पड़ रही है।
इसी उपलक्ष में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा समिति की ओर से भरतपुर की स्थापना दिवस से दो दिन पहले 14 फरवरी को सुबह दस बजे लक्ष्मण मंदिर के प्रांगण में विशाल संकीर्तन का आयोजन होगा।
समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता और मोहन मित्तल के अनुसार इस्कॉन वृंदावन के निदेशक श्यामसुन्दर दास के नेतृत्व में पच्चीस सदस्यीय संकीर्तन मंडली भगवान जगन्नाथ का गुणगान करेगी। छोटे बच्चों द्वारा फूलों की होली भी खेली जाएगी। इस मौक़े पर प्रसादी के रूप में खिचड़ी का वितरण भी होगा। इस दौरान भगवन जगन्नाथ की भव्य झांकी सजाई जाएगी।
संकीर्तन की तैयारियों को अंतिम रूप पिछले दिनों समिति के सरंक्षक संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किया गया। बैठक में विष्णु लोहिया, महामंत्री महेश चंद सिंघल, मुकेश गजक वाले, रोहित राजपूत, राजेश एडवोकेट आदि उपस्थित थे।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS
One thought on “भरतपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष में संकीर्तन कार्यक्रम 14 फरवरी को”
Comments are closed.