सेंट्रल जेल में वसूली का खेल: कैदी को परेशान नहीं करने के एवज में मुख्य जेल प्रहरी मांग रहा था 70 हजार, ACB ने दबोचा

अलवर 

ACB की टीम ने शनिवार को सेंट्रल जेल अलवर में छापा मारकर बंदियों से वूसली का एक बड़ा खेल पकड़ा है। मामले में जेल का मुख्य प्रहरी रामावतार शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। वह कैदी को परेशान नहीं करने के एवज में 70 हजार रुपए घूस मांग रहा था। बीस हजार रुपए ले चुका था।

एसीबी ने बताया कि अलवर जेल में बंद कैदी को परेशान नहीं करने के लिए आरोपी मुख्य प्रहरी ने 70 हजार रुपये की मांग की थी। 20 हजार रुपये लेते उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, उसके घर पर भी सर्च किया जाएगा।

एसीबी के एएसपी पीयूष दीक्षित ने बताया कि जयपुर निवासी मनोज सैनी ने एक शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि बहरोड़ का रहने वाला उसका दोस्त सुरेश यादव अलवर जेल में बंद है। उसे परेशान नहीं करने के लिए मुख्य जेल प्रहरी हेड कांस्टेबल रामावतार शर्मा 70हजार रुपये की मांग कर रहा है।

सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद शनिवार को एसीबी की टीम ने रामावतार शर्मा को जेल स्थित क्वार्टर में 20हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, उसके घर पर भी सर्च किया जाएगा। ACB के अनुसार शिकायत मिली थी कि बंदियों को काम देने के एवज में वूसली होती है। जिसे जैसा काम उससे उतना पैसा। पैसा नहीं देने वालों को कठिन काम कराया जाता है। अब एसीबी इसके अन्य पहलुओं की जांच में लगी है।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

कॉलेज में इलेक्शन ड्यूटी पर थी महिला पटवारी, वहीं घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ी गई

चुनाव आयोग का एक्शन: अलवर में नया कलक्टर नियुक्त, 5 जिलों में लगाए नए एसपी | कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

डायरी के पन्ने…

हरियाणा में भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, UP के 5 लोगों की मौत, एक दर्जन घायल

सिंगल हायर एजुकेशन रेगुलेटिंग बॉडी का खाका तैयार, पार्लियामेंट में जल्द पेश होगा बिल | अब खत्म हो जाएगा UGC, AICTE और NCTE का अस्तित्व, नई बॉडी का नाम होगा HECI

योगी सरकार का सरकारी डॉक्टर्स को तोहफा, बढ़ाई रिटायरमेंट उम्र | अब 62 नहीं इस आयु पर रिटायर होंगे

Emergency Alert: साइलेंट पर रखे फोन से आने लगी Buzzer जैसी आवाज | क्या आपके फोन से भी आई? यहां समझिए पूरा मामला, सरकार ने क्यों भेजा मैसेज?