इस CM को सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर ने दिए 508 करोड़, गिरफ्त में आए एजेंट का कबूलनामा | ED का बड़ा दावा

रायपुर 

इस समय ED और एक राज्य के CM से जुड़ी एक बड़ी खबर सामनी आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को दावा किया कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये दिए हैं। इस बीच ईडी ने गुरुवार (2 नवंबर) को छत्तीसगढ़ बड़ा सर्च अभियान चलाया जिसमें उसने बड़ी कामयाबी हासिल की और महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में 5.39 करोड़ कैश बरामद किया। इसके साथ ही 15.59 करोड़ रुपए का मिला बैंक बैलेंस भी फ्रीज/ जब्त किया गया।

राजस्थान में गहलोत सरकार में मंत्री महेश जोशी और सीनियर IAS के ठिकानों पर ED का छापा | हजारों करोड़ के जल जीवन मिशन घोटाले में कार्रवाई | गहलोत बोले- क्या इतने बड़े मुल्क में छापों के लिए सिर्फ राजनेता ही मिले

दो नवंबर को ईडी को खुफिया जानकारी मिली थी कि 7 और 17 नवंबर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महादेव ऐप के प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है। इस पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है यह कार्रवाई ईडी ने महादेव बुक ऑनलाइन बेटिंग ऐप सिंडिकेट की जांच के दौरान की

इस दौरान पकड़े गए कैश कूरियर असीम दास ने पूछताछ में खुलासा किया है कि बड़ी रकम ‘बघेल’ के नाम राजनेता को दिए जाने का इंतजाम किया गया था ईडी ने होटल ट्राइटन और एक अन्य स्थान पर तलाशी ली भिलाई और सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के चुनावी खर्चों के लिए बड़ी मात्रा में नकदी पहुंचाने के लिए विशेष रूप से संयुक्त अरब अमीरात से भेजे गए एक कैश कूरियर असीम दास को सफलतापूर्वक रोका गया

असीम दास ने स्वीकार किया है कि जब्त की गई धनराशि महादेव ऐप प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी चुनाव खर्चों के लिए एक राजनेता ‘बघेल’ को देने की व्यवस्था की गई थी ईडी ने महादेव एपीपी के कुछ बेनामी बैंक खातों का भी पता लगाया है जिनमें 15.59 करोड़ रुपये की शेष राशि फ्रीज कर दी गई है ईडी ने असीम दास को गिरफ्तार कर लिया है

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दावा किया कि उसने एक कैश कूरि यर असीम दासका बयान दर्ज किया है, जिसने आरोप लगाया है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने अब तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। इसकी जांच की जा रही है।

ईडी ने क्या कहा?
ईडी ने बयान में कहा, “असीम दास से पूछताछ , उसके पास से बरामद फोन की फोरेंसिक जांच और शुभम सोनी (महादेव नेटवर्क के उच्च पदस्थ आरोपियों में से एक) के भेजे गए ईमेल की पड़ताल से कई चौंकाने वाले आरोप सामने आए हैं पता चला है कि महादेव ऐप के प्रमोटर भूपेश बघेल को अतीत में नियमित तौर पर भुगतान करते रहे हैं और अब तक लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है” एजेंसी ने बताया कि असीम दास पैसे पैसे का लेन-देन करने वाला है

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

इन एक्टर-एक्ट्रेस का आया नाम
महादेव सट्टेबाजी ऐप केस में ईडी कई बॉलिवुड एक्टर और एक्ट्रेस को भी पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है इसमें रणवीर कपूर, श्रद्धा कपूर, हुमा कुरैशी, हिना खान और कॉमेडियन कपिल शर्मा सहित कई लोग हैं

खास बात ये है कि यूएई से आए कैश कूरियर असीम दास के फोन से ईडी को एक ऑडियो मिली है  दावा किया जा रहा है कि इस ऑडियो में शुभम सोनी और असीम दास के बीच बातचीत हो रही है  जिसमें सोनी कैश कूरियर असीम दास को कह रहा है कि तुम रायपुर जाओ और वहां चुनाव के लिए बघेल को चुनाव के लिए पैसा पहुंचा दे

शुभम सोनी ऑडियो में कह रहा है “भाई तू एक काम कर, तू ना अभी के अभी इंडिया निकल और क्या बोलते है, मेरे को ना भयंकर कॉल मैसेज आ रहे है उधर से पैसे के लिए. तो तू एक काम कर तू वहां निकल. मैं तेरे को ना वहां पर रायपुर के ब्रांच से आठ दस करोड़ दिलवा रहा हूं  तो तू वहां पर छोड़वा देना, बघेल जी के पास  ठीक है और क्या बोलते हैं एक बार बात भी कर लेना की काम वाम न बंद हो अपना कोई भी और बाकी तो मैं करवा दूंगा नेक्सट टाइम में  अभी इलेक्शन टाइम चल रहा है ना तो हो नहीं पा रहा है 

राजस्थान में गहलोत सरकार में मंत्री महेश जोशी और सीनियर IAS के ठिकानों पर ED का छापा | हजारों करोड़ के जल जीवन मिशन घोटाले में कार्रवाई | गहलोत बोले- क्या इतने बड़े मुल्क में छापों के लिए सिर्फ राजनेता ही मिले

वसुंधरा राजे को झटका: इन दो करीबी नेताओं के कटे टिकट, अब दोनों थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन | देवी सिंह भाटी को भी नहीं मिला टिकट

विधानसभा चुनाव-2023: भाजपा की तीसरी लिस्ट फ़ाइनल, यहां देखिए इनकी सूची  | वसुंधरा राजे के अड़ने से भरतपुर सीट होल्ड पर

BHU में गन पॉइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाए, VIDEO बनाया | विरोध में उतरे हजारों स्टूडेंट्स | यहां पढ़िए पीड़िता की बात उसी के शब्दों में

ACB की बड़ी कार्रवाई: ED का अधिकारी 15 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, दलाल भी दबोचा | जानिए पूरा मामला

विधानसभा चुनाव-2023: राजस्थान में कांग्रेस ने जारी की चौथी सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट | चौथी सूची में भी शांति धारीवाल और महेश जोशी का नाम नहीं

सचिन पायलट का सारा से हुआ तलाक, चुनावी एफिडेविट से हुआ खुलासा