चंडीगढ़
पंजाब (Punjab) पुलिस के एक DIG के घर से बरामद नकदी देखकर CBI अफसरों के होश उड़ गए। रिश्वतखोरी के जाल में फंसे रोपड़ (Ropar) रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मामला सिर्फ 8 लाख की रिश्वत मांगने का था, लेकिन जब एजेंसी ने उनके ठिकानों पर छापा मारा, तो घर से तीन बैग और एक अटैची में करीब 5 करोड़ रुपए नकद, सोने-हीरे के गहने और 15 संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए।
CBI की ट्रैप टीम ने यह कार्रवाई गुरुवार (16 अक्टूबर) को की। शिकायतकर्ता फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ का एक स्क्रैप कारोबारी था, जिससे DIG ने बिचौलिए कृष्नु के ज़रिए 8 लाख की रिश्वत मांगी थी। कारोबारी के मना करने पर DIG ने उसे दो साल पुराने केस में फंसाने और नए फर्जी केस दर्ज कराने की धमकी दी।
परेशान कारोबारी ने सीधे CBI को शिकायत दी। इसके बाद एजेंसी ने चंडीगढ़ के सेक्टर-21 में बिचौलिए कृष्नु को 8 लाख लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। फिर CBI ने कृष्नु से DIG को फोन करवाया, जिसमें भुल्लर ने खुले तौर पर रिश्वत लेने की बात स्वीकार की। इसके बाद DIG को ऑफिस बुलाकर वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद CBI की दिल्ली और चंडीगढ़ से आई लगभग 52 अधिकारियों की टीम ने DIG भुल्लर के मोहाली ऑफिस और चंडीगढ़ स्थित कोठी पर छापेमारी की। छापे के दौरान इतना पैसा मिला कि गिनने के लिए तीन मशीनें मंगवानी पड़ीं। कोठी से लग्ज़री कारें, सोने-हीरे के गहने और संपत्तियों के दस्तावेज़ भी मिले।
CBI ने शुक्रवार को आधिकारिक बयान जारी कर कहा –
“रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर और एक बिचौलिए को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया है। जांच जारी है और बरामद संपत्तियों का मूल्यांकन किया जा रहा है।”
जानिए कौन हैं भुल्लर
जानकारी के मुताबिक, DIG भुल्लर 2007 बैच के IPS अधिकारी हैं। उनके पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के DGP रह चुके हैं, जबकि भाई कुलदीप भुल्लर कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, CBI अब उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (DA Case) की जांच भी शुरू करने जा रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
स्वदेशी ‘Mappls’ ने दी Google Maps को चुनौती | मंत्री अश्विनी वैश्णव बोले– ‘Good features… Must Try’
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
