पटना
पटना में पुरानी पानापुर घाट पर 23 अप्रेल की सुबह पीपा पुल का रेलिंग तोड़ते हुए एक पिकअप वैन गंगा नदी में समा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के ग्यारह लोग डूब गए। अब तक नौ शव निकाले जा चुके हैं। ड्राइवर और वैन के ऊपर बैठे 2 लोग तैरकर बाहर निकाल गए। जिंदा बचे लोगों ने गोताखोरों की मदद से नौ शवों को निकल लिया। बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। पिक वैन पर सवार एक ही परिवार के सभी लोग अकिलपुर से दानापुर के चित्रकूटनगर आ रहे थे। पिकअप वैन को गंगा में समाते देख पुल पर हंगामा मच गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों बचाव में जुट गए।
बताया जाता है कि अकिलपुर निवासी राकेश कुमार का 21 अप्रेल को तिलक समारोह था। तिलक खत्म होने के बाद सभी अपने दानापुर स्थित घर आ रहे थे। इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में मारे गए सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे। शादी 26 अप्रेल को होनी थी। स्थानीय लोगों ने नाव के सहारे गाड़ी को निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए। प्रशासन ने JCB की मदद से गाड़ी को निकाला। डूबे लोगों की तलाश में SDRF की टीम को लगाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। SDRF द्वारा निकाली गईं लाशों की पहचान रामाकांत राय (75 वर्ष), अरविंद कुमार (50 वर्ष), गीता देवी (60 वर्ष), सरोज देवी (65 वर्ष), आशीष कुमार (8 वर्ष), अनुराधा देवी (75) के रूप में हुई है। अनुराधा देवी के एक पोते व पोती की भी लाशें बरामद हुई हैं।
तिलक समारोह से लौट रहे थे
चंद्रदेव सिंह के यहां अकिलपुर दियारा में तिलक समारोह था। इसी परिवार का घर दानापुर नासरीगंज में भी है। शादी का कार्यक्रम नासरीगंज से होना तय था। इसी को लेकर सामान के साथ एक दर्जन से ऊपर घर के सगे-संबंधी दानापुर पीपापुल के रास्ते नासरीगंज आ रहे थे। इसी बीच गाड़ी पीपा पुल से अनियंत्रित होकर गंगा नदी में गिर गई। स्थानीय लोगों ने नाव के सहारे गाड़ी को निकालने का भरसक प्रयास किया लेकिन गाड़ी निकालने में नाकामयाब रहे।
ये भी पढ़ें
- Jobs: RPSC ने निकाली वरिष्ठ अध्यापक के 2129 पदों पर भर्ती, इस डेट से शुरू होगा आवेदन का प्रोसेस | किस विषय के कितने पद; जानें यहां
- नदबई के गांव रैना में किसानों की सभा, पानी आन्दोलन का किया समर्थन
- मातृभाषा राष्ट्र की उन्नति का आधार: शिवप्रसाद | MSJ कॉलेज में महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती के जन्म दिवस पर ABRSM का कार्यक्रम
- OMG! रोडवेज बस में वसूला प्रेशर-कुकर और हीटर का किराया, सरकार की हो रही है किरकिरी
- Wair News: ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव 2024 में कलाकारों ने दी भव्य प्रस्तुतियां, इनको चुना गया विजेता