अप्रेल में हो सकती हैं स्कूली परीक्षाएं, विभाग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

जयपुर

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

राजस्थान का शिक्षा विभाग 15 जून से शिक्षा सत्र शुरू करने की कोशिशों में जुटा हुआ है। इसे देखते हुए उसने 10वीं और12वीं की परीक्षाओं से पहले ही सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों की बाकी कक्षाओं की परीक्षाएं अप्रेल में कराने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है।

सूत्रों ने बताया कि विभाग की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा से पहले ही कक्षा 1 से 9 और 11वीं क्लास की परीक्षा करवाने की तैयारी है। यदि सरकार शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे देती है तो विद्यालयों में नया शिक्षण सत्र 15 जून से शुरू हो सकता है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण शिक्षण सत्र गड़बड़ाया हुआ है।

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS