विशाखापत्तनम
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 15 अप्रेल को तीन महिलाओं और दो बच्चों सहित छह लोगों की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। 49 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह घटना विशाखापत्तनम शहर के बाहरी इलाके के पेनदुर्थी ब्लॉक के जुट्टाडा गांव की है। मृतकों की पहचान बाम्मीदी रामाना (57), उनकी बहू बाम्मीदी ऊषा रानी (30), उनके बच्चे बाम्मीदी विजय (4), बाम्मीदी उर्वर्षी (6 महीने) और उनकी मांग अल्लू रामा देवी (53) और उनकी कजिन नाकेट्टलू अरुणा (37) के रूप में हुई है।
विशाखापत्तनम के एसीपी (वेस्ट) वी श्रीपाद राव ने बताया कि आरोपी बट्टीना अप्पाला राजू (49) इसी गांव में मृतकों के पड़ोस में ही रहता है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि अप्पाला राजू और रामाना परिवार में कुछ समय से विवाद चल रहा था और झड़प हो चुकी थी। गुरुवार सुबह राजू रामाना के घर में घुसा और सो रहे सभी छह लोगों का दरांती से गला रेत डाला। इसके बाद वह सीधा पुलिस थाने पहुंचा और खुद को कानून के हवाले कर दिया। राजू के मन में रामाना परिवार के खिलाफ काफी गुस्सा था। रामाना के बेटे विजय किरण ने 2018 में उसकी 20 वर्षीय बेटी को अवैध संबंध में फंसाकर कथित तौर पर रेप किया था। विजय के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया था और इसकी जांच चल रही थी
अधिकारी ने कहा, आरोपी विजय किरण की हत्या करना चाहता था, लेकिन वह घर पर नहीं था। लेकिन बदले की आग में आरोपी ने घर में मौजूद अन्य लोगों की जान ले ली। गांव में तनाव की स्थिति है। परिवार के लोगों की हत्या की खबर सुनकर विजय किरण गांव आया और उसने रिश्तेदारों के साथ राजू के घर के बाहर धरना दिया और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें
- हरियाणा का ऐतिहासिक बजट: किसानों, युवाओं, महिलाओं और विकास को बड़ी सौगात | जानें बजट की खास घोषणाएं
- होली मिलन में सौहार्द्र का रंग: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व सांसद पंडित रामकिशन का किया अभिवादन
- हिमाचल का नया बजट पेश, कर्मचारियों-पेंशनरों को तोहफा, जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया, शिक्षा क्षेत्र को 9800 करोड़ रुपए का बजट, डिजिटल अटैंडेंस से लेकर नए होस्टल तक कई घोषणाएं, महंगा हुआ दूध | जानें बजट की बड़ी घोषणाएं
- जयपुर रेलवे स्टेशन से 4 साल का मासूम किडनैप, CCTV में कैद हुई रहस्यमयी दंपती की खौफनाक करतूत
- अमृतसर में ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड हमला: 24 घंटे में एक हमलावर ढेर, पुलिस का बड़ा एक्शन | जांच में आईएसआई कनेक्शन की आशंका