राजस्थान में वीकेंड लॉकडाउन (वीकेंड कर्फ्यू) की घोषणा

जयपुर 

राजस्थान में कोरोना की जबरदस्त रफ्तार को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। यह लॉकडाउन शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लगाया गया है। लॉकडाउन लगाने का यह फैसला 15 अप्रेल को देर रत तक चली गहलोत सरकार की केबिनेट की बैठक में किया गया। सरकार ने इसे ‘वीकेंड कर्फ्यू’ नाम दिया है। वैसे है ये लॉकडाउन ही। आपातकालीन सेवाओं, फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिग सेवाओं को कर्फ्यू से छूट रहेगी।  इन्हें छोड़ शनिवार-रविवार को पूरा प्रदेश बंद रहेगा। रविवार 17 अप्रैल केा सहाड़ा, राजसमंद और सुजानबगढ सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग प्रक्रिया को कर्फ्यू से बाहर रखा गया है।

गहलोत ने देर रात ट्वीट करके इस फैसले की जानकारी दी। गहलोत ने बैठक के बाद सोशल मीडिया पर लिखा-कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक प्रदेश में कर्फ्यू रहेगा। आप सभी से अपील है कि कर्फ्यू के दौरान सरकार का सहयोग करें और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें।गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा-पहले प्रदेश के 17 जिलों में कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे थे लेकिन पिछले कुछ दिनों में सभी जिलों में संक्रमण तेजी से फैला है। अब प्रदेश में कोरोना के 6,658 नए मामले और 33 मौते हुईं हैं। इसलिए आज वीकेंड कर्फ्यू का सख्त फैसला लिया गया है। अगर समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति दूसरे प्रदेशों जैसी विकट स्थिति बन सकती है। आमजन से अपील है कि पूर्व की तरह एकजुटता दिखाएं और एक-दूसरे का सहयोग करें। राजस्थान सरकार हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

आपको  बता दें कि राजस्थान में पिछले आठ दिनों से लगातार कोरोना केसों  में इजाफा हो रहा है। 15 अप्रेल को भी 6658 कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ नया रिकॉर्ड बना। इस बीमारी से आज 33 लोगाें की जान चली गई। राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरमैन संगीता बेनीवाल भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं। उधर, चित्तौड़गढ़ परिवहन विभाग में कार्यरत इंस्पेक्टर अरविंद गिरवाल का उदयपुर में कोरोना से निधन हो गया। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए राज्य सरकार 16 अप्रेल  से प्रदेश के सभी शहरों में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला पहले ही ले चुकी है। अब बेकाबू होते कोरोना को देखते हुए गहलोत सरकार ने गुरुवार देर रात राजस्थान में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर दी।


कोरोना की बढ़ी  रफ्तार, 6658 पॉजिटिव मिलने के साथ नया रिकॉर्ड


इससे पहले कल राज्य सरकार ने तमाम स्कूलों को आगामी 30 अप्रेल तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए, जबकि 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। राज्य की जिलेवार रिपोर्ट देखें तो आज 33 में से 18 जिलों में कोरोना के केस 100 के पार हो गए हैं। जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर के अलावा छोटे शहर जालौर, झालावाड़, करौली, सीकर, सवाई माधोपुर जैसे जिले भी शामिल है। आज सबसे ज्यादा जयपुर में 848 केस मिले। जयपुर के अलावा गुरुवार को जोधपुर में 847, उदयपुर में 711, कोटा में 638 और अलवर में 361 नये केस मिले है।

धार्मिक स्थल बंद करने के निर्देश 
धार्मिक स्थलों को भी 16 अप्रेल से बंद करने के लिए कहा गया है। सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए जयपुर में आज से मोती डूंगरी गणेश मंदिर को आमजन के लिए बंद कर दिया गया है।

नई गाइड लाइन संक्षेप में

  • सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ में रविवार को वोटिंग और इससे जुड़ी पूरी प्रक्रिया
  • फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिग सेवाएं
  • लगातार प्रोडक्शन वाली फैक्ट्रीज, नाइट शिफ्ट वाली फैक्ट्रीज।
  • आईटी कंपनियां,केमिस्ट शॉप, अनिवार्य और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े दफ्तर।
  • शादी समारोह, मेडिकल सेवाओं से जुड़े कार्यस्थल, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से आने जाने वाले यात्री।
  • माल परिवहन वाले वाहन, लोडिंग अनलोडिंग में लगे लोग, सरकार से अनुमति प्राप्त अन्य लोग