ओवरटेक ने छीनी 6 लोगों की जिन्दगी, जीप को काटकर निकाले शव

श्रीगंगानगर

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के गांव  राजियासर के पास ओवरटेक के प्रयास ने 6 लोगों की जिन्दगी छीन लीसुबह करीब 11 बजे सूरतगढ़ में ओवरटेक कर रहा ट्रक सामने से आ रही क्रूजर जीप की भिड़ं गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 7 लोग घायल हुए है। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक कर रहा था। तभी सामने से जीप आ गई। जीप सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इनमें 4 महिलाएं, एक बच्चा और जीप का ड्राइवर है। जीप सवार सभी लोग किशनपुरा उतराधा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह रामदेवरा दर्शन करने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन से अलग किया। इसके बाद जीप के मुड़े हुए हिस्सों को काट-काट कर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने वाहनों को हटाकर रास्ता खुलवाया। बताया जा रहा है कि चालक नशे में था।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS