डा.पीएल चतुर्वेदी का भावपूर्ण स्मरण, हजारों लोगों ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

नई हवा संवाददाता  | जयपुर


 

महर्षि दयानन्द विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति,  केंद्रीय विश्व विद्यालय हरियाणा के कुलाधिपति व प्रख्यात शिक्षाविद डा.पीएल चतुर्वेदी के निधन पर सोमवार को जयपुर के सी -स्कीम स्थित महावीर स्कूल में आयोजित शोकसभा में उनको  हजारों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इनमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और शिक्षा जगत से जुड़े लोग शामिल थे। 

डा.पीएल चतुर्वेदी राजस्थान के पूर्व मंत्री और  भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा.अरुण चतुर्वेदी के पिता थे।

डा.पीएल चतुर्वेदी  कार्यकर्ताओं के बीच ‘ पुरुषोत्तम जी भाई सहाब ‘ के नाम से बहुत लोकप्रिय रहे। वे 1994 से 1999 तक महर्षि दयानन्द विश्व विद्यालय अजमेर के कुलपति रहे। वर्तमान में वे हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति थे। मूलत: भरतपुर निवासी डा.पीएल चतुर्वेदी भरतपुर के एमएसजे कॉलेज में वाणिज्य विषय के प्राध्यापक रहे। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन शिक्षा जगत को समर्पित कर दिया था। राजस्थान के साथ-साथ अखिल  भारतीय स्तर पर भी शिक्षा जगत में उनका जाना पहचाना नाम था। उनकी प्रखर राष्ट्रवादी शिक्षक,कुशल संगठक और प्रशासक की पहचान रही है।