पीवी सिंधु का मैच देखते-देखते पुशअप्स लगा रहे थे राज्यवर्धन राठौर, वीडियो वायरल

जयपुर 

ओलंपिक में पीवी सिंधु जब बैडमिंटन में कांस्य पदक के लिए मैदान में थीं तब पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर के सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौर (rajyavardhan singh rathore) पुशअप्स लगा रहे थे। पुशअप्स लगाते हुए उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है। सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने ओलंपिक में पीवी सिंधु द्वारा कांस्य पदक जीतने पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘शानदार प्रदर्शन। कांस्य पदक जीतने के लिए पीवी सिंधु को बहुत-बहुत बधाई।’

आपको बता दें कि बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV sindhu) ने ओलंपिक खेलों में रविवार को कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतने पर उन्हें देशभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं लेकिन मैच के दौरान सिंधु का हौसला बढ़ाने वाले भी कम नहीं थे इस बीच बीजेपी सांसद और खुद ओलंपिक पदक विजेता रहे कर्नल राज्यवर्धन राठौर (rajyavardhan singh rathore) का वीडियो सामने आया है इसमें वह जिम में पुशअप्स करते-करते सिंधु का मैच देख रहे हैं

पुशअप्स लगाते वीडियो के साथ राज्यवर्धन राठौर ने लिखा था, ‘सिंधु ने अपना ओपनिंग गेम जीत लिया है अगले राउंड के लिए सिंधु को आल द बेस्ट.’ वीडियो में दिख रहा है कि राठौर ने जिम में ही सामने लैपटॉप रखा हुआ था, जिसमें वह सिंधु का मैच देख रहे थे




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?