सदभावना दिवस पर दौसा के बसंत मेला मैदान पर किया पौधरोपण

दौसा 

अनुराग सेवा संस्थान एवं हरित भारत वर्ष, दौसा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सदभावना दिवस पर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए  जिला मुख्यालय स्थित बसंत मेला मैदान में ट्री गार्ड सहित पौधारोपण किया गया।

पौधों के प्रति सदभाव ही हमारे जीवन की सुरक्षा की गारंटी: ममता चौधरी
इस अवसर पर नगर परिषद की सभापति श्रीमती ममता चौधरी ने कहा कि पौधों के प्रति सदभाव ही हमारे जीवन की सुरक्षा की गारंटी है। वरना इनके बिना सम्पूर्ण सृष्टि विनाश के कगार पर पहुँच जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण और नियमित देखभाल की प्रवृत्ति को अपनी जीवनचर्या का अंग बना लेना चाहिए।

संस्थान द्वारा इस अवसर पर बिल्वपत्र, कदम्ब, गूलर, अर्जुन, अशोक,  मौल श्री, कचनार, नीम, चांदनी आदि के छायादार पौधे लगाए गए। पौधों के लिए ट्री गार्ड शिरीष शर्मा हरित भारत वर्ष, दौसा द्वारा उपलब्ध करवाए गए तथा उनकी टीम द्वारा पौधों की सुरक्षा एवं नियमित देखभाल की जिम्मेदारी ली गई है।

इस अवसर पर  समाजसेवी  राकेश चौधरी,  पार्षद मुकेश आलूदा, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती गरिमा शर्मा, शिरीष शर्मा,  ऋषभ चौहान, अर्पित अग्रवाल , तविष शर्मा,  सुनील अग्रवाल,  रजनीश जैन, विजय शर्मा श्रीराम मेडिकल, संजय मीना, दया शर्मा, संस्थान के सहसंयोजक राजेन्द्र डोब , डॉ. संजीव रावत, नीरज श्रीवास्तव, गिराज सेडूलाई, अजय हट्टीका, पौधारोपण कार्डिनेटर मुकेश डोब, संस्थापक सियाराम शर्मा सहित कई लोगों ने पौधारोपण किया।

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?