हार पर मंथन: CWC की बैठक में सोनिया गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश, कहा; राहुल- प्रियंका भी इस्तीफे के लिए तैयार

नई दिल्ली | नई हवा ब्यूरो  

चार राज्यों में कांग्रेस की शर्मनाक हार के बाद रविवार को हुई  कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में हार की वजहों पर मंथन किया गया और इसी मंथन के बीच सोनिया गांधी ने न केवल अपने बल्कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के इस्तीफे की पेशकश कर दी। पार्टी के सूत्रों ने देर रात ‘नई हवा’ को ये जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि अगर पार्टी को लगता है कि हम पार्टी की हार के लिए जिम्मेदार हैं तो हम तीनों इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस कार्य समिति ने सोनिया गांधी के इस्तीफे की पेशकश को नकार दिया है। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि सबने एक साथ सोनिया गांधी के नेतृत्व में ही पार्टी को आगे बढ़ने पर हामी भरी है।

चार घंटे से अधिक समय तक चली। बैठक में सोनिया गांधी के अलावा, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कई अन्य नेता शामिल हुए।

मीटिंग में  ‘जी 23’ समूह के नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और मुकुल वासनिक भी शामिल हुए। आपको बता दें कि हाल ही पांच राज्यों में पार्टी की हर के बाद इसी  ‘जी 23’ समूह के नेताओं ने पार्टी का नेतृत्व बदलने की मांग फिर से दोहराई थी और कहा था कि सचिन पायलट जैसे युवा नेता को अब पार्टी की कमान सौंप दी जानी चाहिए।

गहलोत बोले राहुल को सौंपी जाए कमान
इस बैठक से पहले, गहलोत, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी के शिवकुमार और कई अन्य नेताओं ने राहुल गांधी को फिर से पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने कहा कि आज के समय में राहुल गांधी देश के इकलौते नेता हैं, जो पूरे दमखम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर रहे हैं।

शिवकुमार ने ट्वीट किया, ”जैसा मैंने पहले कहा है कि राहुल गांधी को तत्काल पूर्णकालिक अध्यक्ष की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। यह मेरे जैसे पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की इच्छा है।” सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान पार्टी के कई नेता एवं कार्यकर्ता पार्टी के मुख्यालय के निकट एकत्र हुए और राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी की तथा उन्हें पार्टी की कमान एक बार फिर से सौंपने की मांग की।

जब पीड़ित कोर्ट से बोला; जज साहब यह मुआवजा आप ही रखें, मुझे अब इसकी जरूरत नहीं’

High Court में अभूतपूर्व घटना: जब वकील अनुकूल आदेश के लिए पहुंच गया हाईकोर्ट जज के पास

सचिन पायलट को लेकर बड़ी खबर, G-23 ने किया ये फैसला तो बढ़ गई राजनीतिक सरगर्मी

वसुंधरा राजे को नहीं मिलेगी राजस्थान की कमान! प्रेशर पॉलिटिक्स से केंद्रीय नेतृत्व नाराज

UP पुलिस का सब इंस्पेक्टर दो तस्करों सहित 35 हाथी दांत और पिस्टल के साथ जयपुर में गिरफ्तार