नई दिल्ली
जिस ‘सुदर्शन चक्र’ ने पाकिस्तान की मिसाइलें और ड्रोन हवा में राख कर दिए, अब उसकी नई खेप भारत मंगाने जा रहा है। रूस (Russia) से बने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के दौरान दुश्मनों के होश उड़ा दिए थे — और अब भारत (INDIA) उससे भी घातक S-500 सिस्टम के लिए रूस से हाथ मिला रहा है। पाकिस्तान (Pakistan) की सांसें पहले ही अटकी हुई थीं, अब यह खबर सुनते ही वह बुरी तरह कांप उठा है।
S-400: दुश्मन का सपना भी भेद दे
- भारत में पहले से तैनात S-400 एयर डिफेंस सिस्टम, जो दुश्मन की किसी भी मिसाइल, ड्रोन या लड़ाकू विमान को हवा में ही तबाह कर सकता है, अब अपनी नई खेप आती है तो एयर डिफेंस सिस्टम और ज्यादा मजबूत हो जाएगा।
- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर पर मिसाइल और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की, लेकिन S-400 ने सब कुछ हवा में ही खत्म कर दिया।
- चार लेयर की मिसाइलें (40, 100, 200 और 400 किमी रेंज) वाले इस सिस्टम का रडार 600 किलोमीटर दूर तक नजर रखता है और 72 टारगेट को एकसाथ ट्रैक कर सकता है।
- अमेरिका और नाटो तक इसे SA-21 Growler के नाम से जानते हैं और यह सिस्टम -70°C तक में भी दुश्मन की बर्बादी लिख सकता है।
अब बारी S-500 की: जो अंतरिक्ष तक दुश्मन का पीछा करेगा
- रूस ने भारत को S-500 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम पर साथ काम करने का प्रस्ताव दिया है। अगर भारत यह डील फाइनल करता है, तो पाकिस्तान की सैन्य संतुलन की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो जाएगी।
- S-500 न सिर्फ हाइपरसोनिक मिसाइल और स्टील्थ फाइटर्स को गिरा सकता है, बल्कि 200 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ते उपग्रहों और ICBM मिसाइलों को भी खत्म कर सकता है।
- इसकी 77N6-N और 77N6-N1 काइनेटिक इंटरसेप्टर मिसाइलें, अंतरिक्ष तक जाकर दुश्मन के हथियारों को खत्म कर सकती हैं।
- इसका 2,000 किलोमीटर तक काम करने वाला AESA रडार पाकिस्तान को छोड़, बीजिंग तक हर हलचल को ट्रैक कर सकता है।
#BREAKING : Russia offers joint production of #S500 system to India. pic.twitter.com/pC96TgzX5y
— IDU (@defencealerts) May 12, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पाकिस्तान में ‘ऑपरेशन सन्नाटा’
- ऑपरेशन सिंदूर में भारत की एयरस्ट्राइक्स से पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों और एयरबेसों को भारी नुकसान पहुंचा। जवाब में पाक ने जब भारत पर ड्रोन और मिसाइल भेजे, तो S-400 ने सब धूल चटा दी।
- इस बिना आवाज़ के प्रहार ने पाकिस्तान को दिखा दिया कि भारत अब न सिर्फ हमला झेलने, बल्कि पहले ही रोक देने की ताकत रखता है
भारत के लिए गेमचेंजर: S-500
- अमेरिका का THAAD सिस्टम भी S-500 के सामने पुराना पड़ता है।
- रूस के रक्षा विशेषज्ञ मानते हैं कि S-500 वायु रक्षा की क्रांति है, जो भारत को न्यूक्लियर हमलों से भी सुरक्षित बना सकता है।
- अगर भारत इसका सह-निर्माण शुरू करता है तो यह भारत की आत्मनिर्भरता और सैन्य शक्ति — दोनों को अभूतपूर्व ऊंचाई पर पहुंचा देगा।
दुश्मन की नींद अब नहीं लौटेगी
S-400 से पाकिस्तान पहले ही थर-थर कांप रहा है, और अब S-500 के प्रस्ताव के साथ भारत ने बता दिया है कि उसका हर ‘डिफेंस’ अब दुश्मन के लिए एक ‘ऑफेंस’ है। अब न कोई ड्रोन बचेगा, न मिसाइल — और न ही दुश्मन की हिम्मत। भारत का आकाश अब अभेद्य किला बन चुका है — और पाकिस्तान के लिए यह कयामत से कम नहीं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
