गैंगवार से हिली दिल्ली, जज के सामने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या, दोनों हमलावर भी ढेर, यहां देखिए लाइव वीडियो

नई दिल्ली 

देश की राजधानी दिल्ली शुक्रवार दोपहर को गैंगवार से हिल गई। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर में शुक्रवार को गैंगवॉर हुआ जिसमें  बदमाशों ने गोली मारकर मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी की हत्या कर दी। गोगी पेशी के लिए कोर्ट में आया था। गोली लगने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस गैंगवॉर में गोगी समेत कुल तीन  लोग मारे गए हैं। फायरिंग में 3 से 4 लोग घायल भी हुए हैं। देश की राजधानी में इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं

वकीलों के कपड़ों में आए थे बदमाश 
जानकारी क्र अनुसार राइवल गैंग के दो बदमाश वकील के कपड़ों में आए थे। उन्होंने कोर्ट रूम नंबर 204 में जज गगनदीप सिंह के सामने ही गोगी पर गोलियां चलाईं। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश ढेर हो गए। इस शूटआउट में अबतक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है इनमें से एक जितेंद्र है, जबकि दो हमलावर हैं जो कि जितेंद्र पर ही हमला करने आए थे

जितेंद्र उर्फ गोगी को तिहाड़ जेल में बंद था, जिसे शुक्रवार को पेशी के लिए लाया गया था इसी दौरान रोहिणी कोर्ट के परिसर में बदमाशों के बीच शूटआउट हो गयाकहा जा रहा है कि दिल्ली के टिल्लू गैंग ने जितेंद्र की हत्या की है जो दो हमलावर ढेर हुए हैं, उनमें एक राहुल है जिसपर 50 हजार का इनाम है जबकि एक दूसरा बदमाश है

दिल्ली शूटआउट में मारा गया जितेंद्र

दो साल पहले पकड़ा गया था जितेंद्र
जितेंद्र को दो साल पहले ही स्पेशल सेल ने 2020 में  गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था गोगी के साथ कुलदीप फज्जा को भी पकड़ा गया था कुलदीप फज्जा बाद में 25 मार्च को कस्टडी से फरार हो गया था फज्जा जीटीबी अस्पताल से फरार हुआ था जिसके बाद उसका एनकाउंटर हुआ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक, जितेंद्र गोगी ने अपराध के जरिए अकूत संपत्ति कमाई थी जितेंद्र गोगी के नेटवर्क में 50 से ज्यादा लोग बताए जाते हैं

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा, ‘गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को पुलिस ने दो दिन पहले पकड़ा था उसकी आज कोर्ट में पेशी थी वहां वकील की ड्रेसे में आए बदमाशों ने अचानक गोली चला दी जितेंद्र गोगी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया बदमाशों को ये नहीं मालूम था कि जितेंद्र गोगी के साथ स्पेशल सेल की एक टीम भी थी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बदमाशों को ढेर कर दिया

जितेंद्र गोगी टॉप मोस्ट गैंग्स्टरों में से एक 
जितेंद्र गोगी की गिनती दिल्ली के टॉप मोस्ट गैंग्स्टरों में की जाती थी दिल्ली पुलिस ने उसपर 4 लाख रुपए का इनाम रखा था हरियाणा पुलिस ने उस पर ढाई लाख रुपए का इनाम भी रखा था दिल्ली के नरेला इलाके में एक स्थानीय नेता वीरेंद्र मान की हत्या में गोगी और उसके गुर्गों का हाथ था जितेंद्र उर्फ गोगी पर हरियाणा की मशहूर सिंगर हर्षिता दाहिया की हत्या का आरोप भी है दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों में गैंगस्टर  पुलिस के निशाने पर था

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?