चिनाब से खुला कहर का दरवाज़ा | भारत ने बगलिहार डैम के दो गेट खोले, पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा गहराया | या खुदा हमें बचा ले, संसद में रोया पाकिस्तानी सांसद

नई दिल्ली 

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) अभी जारी है। भारत ने वैसे तो पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले का बदला ले लिया है, लेकिन अभी ऑपरेशन सिंदूर को खत्म करने का ऐलान नहीं किया है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को जारी रखने का ऐलान किया है। इसके बाद से पाकिस्तान (Pakistan) में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच भारत ने जम्मू-कश्मीर  (Jammu Kashmir) के रामबन (Ramban) जिले में स्थित चिनाब नदी (Chenab river) पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना (Baglihar Hydroelectric Project) के दो फ्लड गेट भारी बारिश के कारण खोल दिए हैं, जिससे पड़ोसी देश पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। इस कदम के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

रात के अंधेरे में जंग की दस्तक | पाकिस्तान ने 15 शहरों में दागी मिसाइलें, भारत ने लाहौर तक उड़ा डाले एयर डिफेंस सिस्टम

क्यों खोले गए गेट?
बगलिहार डैम, जो चिनाब नदी पर बना एक प्रमुख जलविद्युत परियोजना है, में लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण फ्लड कंट्रोल के तहत यह फैसला लिया गया। जल संसाधन मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, यह एक पूर्व-निर्धारित तकनीकी प्रक्रिया थी और इसका उद्देश्य डैम पर दबाव को नियंत्रित करना है। भारत ने पहले इस पानी को पाकिस्तान जाने से रोक दिया था। अब एकदम से भारत ने बगलिहार डैम के पानी को पाकिस्तान के लिए छोड़ दिया है। बीते पांच दिनों में यह दूसरा अवसर है, जब भारत ने उस पर वाटर स्ट्राइक की है। इससे पूर्व रविवार को भारत सरकार ने चिनाब का जल प्रवाह रोक दिया था, जिससे पाकिस्तान में सूखे की स्थिति पैदा होने के साथ ही उसकी विभिन्न जलविद्युत परियोजनाएं बंद हो गई थी।

पाकिस्तान में हड़कंप
भारत द्वारा गेट खोले जाने के तुरंत बाद पाकिस्तान के सिंधु जल आयोग ने चिंता जताई और दावा किया कि बिना पूर्व सूचना के यह पानी छोड़ा गया, जिससे चिनाब के निचले इलाकोंसियालकोट, झंग, गुज्जरांवाला और ओकारा में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, NDRMF (National Disaster Risk Management Fund) और पंजाब प्रांत की आपदा प्रबंधन एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। सूत्रों ने बताया कि बीती रात डोडा-किश्तवाड़, रियासी में खूब बारिश हुई है। इसे देखते हुए बगलियार और सलाल बांध में जलप्रवाह को रोकने और उसे बहाल रखने के लिए बनाए गए दो अतिरिक्त गेट खोल दिए गए हैं। इससे रियासी के नीचे अखनूर में जलस्तर बढ़ते हुए 20 फुट से ऊपर चला गया है।

भारत जब चाहे सूखे और बाढ़ की स्थित कर सकता है पैदा
सूत्रों की मानें तो सिंधु जल समझौते के तहत चिनाब का जलप्रवाह रोकने या चिनाब पर बने बांधों से अचानक पानी छोड़ने से पहले पाकिस्तान को सूचित किया जाता था। अब यह संधि स्थगित कर दी गई है, इसलिए अब उसे सूचित नहीं किया जा रहा है और भारत जब चाहे पाकिस्तान में सूखे और बाढ़ की स्थिति पैदा कर सकता है।

क्या है बगलिहार प्रोजेक्ट?
बगलिहार जलविद्युत परियोजना, जिसे बगलिहार डैम भी कहा जाता है, 900 मेगावाट क्षमता की एक हाइड्रोपावर परियोजना है। यह चिनाब नदी पर बना हुआ है और भारत के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। इस प्रोजेक्ट को लेकर पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि को लेकर विवाद रहा है।

या खुदा हमें बचा ले, संसद में रोया पाकिस्तानी सांसद
भारत के हमलों के बीच पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। भारत ने रावलपिंडी के क्रिकेट स्टेडियम को तबाह कर दिया है। पाकिस्तान की संसद में सांसद ताहिर इकबाल के रोने का वीडियो सामने आया है। इसमें वह भारत के हमलों से डर कर बोल रहा है कि या खुदा आज हमें बचा ले।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

गंगोत्री धाम से पहले मौत का सफर | उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 तीर्थयात्रियों की मौत, 2 घायल

बैंक में दिनदहाड़े बड़ी लूट, 45 मिनट में 5 करोड़ का सोना  और 15 लाख कैश लूट ले गए बदमाश | लुटेरों का ‘कमांडो स्टाइल’ मे हमला

भारत ने एयरस्ट्राइक में पाक की आतंकी भट्ठियों पर जलते अंगारे बरसाए, 100 से ज्यादा आतंकी ढेर, कई पाक सैनिक भी ढेर | ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में 9 आतंकी अड्डे राख

राजस्थान में 5 दिन बिगड़ने वाला है मौसम का मिज़ाज, IMD ने अलर्ट पर रखा आधा राज्य | जानें किन जिलों में दिखेगा असर

सायरन बजेगा, बत्ती बुझेगी… और आसमान में गरजेंगे राफेल, सुखोई और मिराज | युद्ध की आशंका के बीच भारत-पाक बॉर्डर पर दो दिन का हवाई युद्धाभ्यास | ‘मॉक ड्रिल’ से पाकिस्तान में खलबली | 1971 की जंग से पहले भी हुआ था ऐसा ही अभ्यास

महिला, किसान, बेरोजगार, दुकानदार, मरीज, यात्री… सब पर पड़ेगा असर | हिमाचल कैबिनेट ने किए बड़े फैसले  | यहां देखें पूरी लिस्ट

किताब छपी नहीं, 2 लाख कॉपियां बांट दीं | ‘पढ़ेगा इंडिया’ के नाम पर सरकारी बैंक ने 7.25 करोड़ उड़ाए, बोर्ड को भनक भी नहीं!

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें