मदर्स डे
डॉ. विनीता राठौड़
माँ है एक दिव्य शक्ति अनादि
भौतिक शरीर में प्राण फूंकती
आत्मा को मन्दिर वो बनाती
नवजीवन सृजन करने हेतु
स्वीकारती स्व मृत्यु की चुनौती
जीवात्मा के शुद्धिकरण हेतु
मंत्रों के जाप निरंतर करती
नौ महीनों तक अपने लहू से,
सिंचित कर हमें पोषित करती
प्रथम गुरू हमारी बन कर
गर्भ में ही जगत का ज्ञान कराती।
हमें सुसंस्कारित करने हेतु
जीवन मूल्यों का पाठ पढ़ाती
वाणी को हमारी शब्द देने हेतु
अभिनव प्रयास सतत् वो करती
नेह से अपनी अंगुली पकड़ा कर
हमको चलना भी वही सिखाती
चैन की नींद सुलाने हेतु
मधुर लोरियां गा कर सुनाती
आंखों की ज्योति बन कर
जीवन हमारा प्रकाशित करती
त्याग कर अपना सुख और चैन
सब सुख सुविधा हमें दिलाती।
हर मुश्किल से बचाने हेतु
आशीषों का कवच पहनाती
कमजोरी पर काबू करना सिखाती
क्षमताओं से हमें अवगत कराती
मधुर स्मृतियां छोड़ सकें हम
श्रेष्ठ मनुज बनाने को प्रयासरत रहती
समय बदलता, परिस्थितियां बदलती,
किन्तु माँ की ममता नहीं बदलती,
शब्द कोष के शब्द कम हैं माँ,
तेरी महिमा का नहीं कोई थाती
शीश नमन है तेरे चरणों में माँ
तू ही तो है इस सृष्टि की आदि शक्ति।
( लेखिका राजकीय महाविद्यालय, नाथद्वारा में प्राणीशास्त्र की सह आचार्य हैं)
ये भी पढ़ें
- NPS New Guidelines: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने जारी की NPS Pension के लिए नई गाइडलाइन
- जयपुर में Hit and Run; बेकाबू थार गाड़ी ने महिला और दो बच्चों को रौंदा, तीनों की मौत | भोजन प्रसादी को निकले थे
- रतन टाटा के बाद Noel Tata बने टाटा ग्रुप के नए चेयरमैन, जानिए इनके बारे में सबकुछ
- Nohar News: बिहानी राजकीय महाविद्यालय में फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
- भरतपुर के चेतन शर्मा का अंडर-23 सी.के नायडू ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम में चयन
- प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों की निगरानी के लिए सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
- Bharatpur News: बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम
- रंगारंग सांकृतिक कार्यक्रमों के साथ 68वीं राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
- भुसावर में प्रान्त स्तरीय ‘भारत को जानो प्रतियोगिता’ 13 को, व्यवसायी गोपालराम मंगल करेंगे शुभारंभ
- विश्वविद्यालय राजस्थान महाविद्यालय, जयपुर में राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन