भारत के सरकारी बैंकों का फंड जब्त कर सकती है केयर्न, सरकार ने किया आगाह

नई दिल्ली 

ब्रिटेन की कंपनी केयर्न एनर्जी भारत के सरकारी बैंकों का फंड जब्त कर सकती है। इसे लेकर भारत सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के इन सरकारी बैंकों (पीएसबी) को आगाह किया है और कहा है कि वे उनके विदेशों में जमा धन को जब्त करने की ब्रिटेन की कंपनी केयर्न एनर्जी द्वारा किसी भी कोशिश के प्रति उच्च सतर्कता बरतें। यह चेतावनी वित्त मंत्रालय की ओर से जारी की गई है। आपको बता दें कि केयर्न एनर्जी के विवाद में एक अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत का फैसला भारत के खिलाफ गया है और इसके बाद केयर्न एनर्जी विदेशों में जमा भारत के सरकारी बैंकों के  फंड को जब्त करने की कोशिश में लगी है। 

यह है मामला
भारत ने  केयर्न एनर्जी पर पिछली तिथि से प्रभावी कानून संशोधन के माध्यम से कर लगा दिया था। इसके खिलाफ केयर्न एनर्जी अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत चली गई। अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत ने इस पर सुनवाई के बाद कंपनी पर भारत द्वारा लगाए गए कर को निरस्त कर दिया और सरकार को केयर्न एनर्जी का 1.2 अरब डॉलर की राशि चुकाने का आदेश दिया था। अब केयर्न ने चेतावनी दी है कि यदि उसे 1.2 अरब अमरीकी डालर और उस पर ब्याज तथा हर्जाने का भुगतान नहीं किया गया, तो वह विदेश में भारतीय परिसंपत्तियों को जब्त करने के लिए कानूनी कदम उठा सकती है। भारत सरकार का कहना है कि किसी सरकार द्वारा लगाया गया कर उसके सार्वभौमिक अधिकार क्षेत्र का विषय है जिसे निजी मध्यस्थता अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती। केयर्न ने पूर्व में कहा था कि यह फैसला बाध्यकारी है और वह विदेशों में भारतीय संपत्तियों को जब्त कर इसका प्रवर्तन कर सकती है।

इसलिए है भारतीय बैंकों की नकदी आसान लक्ष्य
मध्यस्थता आदेश को लागू करने के लिए अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में पड़े भारतीय बैंकों की नकदी को आसान लक्ष्य माना जाता है। इसलिए भारत सरकार ने इस तरह की नकदी की रक्षा के लिए पीएसबी को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा है, ताकि केयर्न द्वारा किए गए ऐसे किसी भी प्रयास की तुरंत शिकायत की जा सके। इससे भारत सरकार परिसंपत्तियों को जब्त करने के खिलाफ कानूनी विकल्पों का सहारा ले सकेगी, क्योंकि बैंकों में जमा धन भारत सरकार का नहीं, बल्कि जनता का है।

नोडल अधिकारी की नियुक्ति
इन सारी स्थतियों को देखते हुए एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। यह भी बताया कि बैंक अपने नोस्ट्रो खाते में पर्याप्त धनराशि रख रहे हैं, ताकि व्यापार वित्त और अन्य विदेशी व्यवसायों की गतिविधि सुचारू रूप से जारी रहें। नोस्ट्रो खाता एक बैंक द्वारा विदेश के किसी बैंक में खोला गया खाता है, जहां उस देश की मुद्रा में धन रखा जाता है। ऐसे खातों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए और विदेशी मुद्रा लेनदेन को निपटाने के लिए किया जाता है।

राजस्थान में खोजा था बड़ा तेल भंडार
केयर्न ने 1994 में भारत के तेल एवं गैस क्षेत्र में निवेश किया था। एक दशक बाद कंपनी ने राजस्थान में बड़ा तेल भंडार खोजा था। बीएसई में कंपनी 2006 में सूचीबद्ध हुई थी। पांच साल बाद सरकार ने पिछली तारीख के कर कानून के आधार पर केयर्न से पुनर्गठन के लिए 10,247 करोड़ रुपए का कर मय ब्याज और जुर्माना अदा करने को कहा था। केयर्न ने इसे हेग में पंचाट न्यायाधिकरण में चुनौती दी थी। कंपनी की उसके बाद से वित्त मंत्रालय के साथ इस भुगतान के लिए बातचीत चल रही है। कंपनी के अधिकारियों की तत्कालीन राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय के साथ फरवरी में तीन आमने-सामने की बैठकें हुई थीं। बाद में पांडेय के उत्तराधिकारी तरुण बजाज के साथ भी कंपनी की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बैठक हो चुकी है।




 

ये भी पढ़ें