मुम्बई
इंस्टाग्राम ने कंगना रनौत की उस पोस्ट को डिलीट कर दिया है जिसमें कंगना ने खुद को कोरोना होने की जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर की थी और कोरोना संक्रमितों की हौसलाफजाई करते हुए कहा था कि मैं इस कोरोना को ध्वस्त कर दूंगी। आप इससे डरें नहीं। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम द्वारा उनकी यह पोस्ट हटाने पर कहा- ‘यहां कोविड फेन क्लब! कमाल है!’ आपको बता दें कि कंगना का ट्विटर अकाउंट पहले ही सस्पेंड हो चुका है। इसके बाद कंगना इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हो गई हैं। अब उनका एक पोस्ट इंस्टाग्राम ने डिलीट कर दिया है। कंगना ने कहा है कि ऐसा लगता नहीं कि एक हफ्ते से ज्यादा इंस्टाग्राम पर टिक पाऊंगी।
कंगना ने पोस्ट हटाने पर यह दी प्रतिक्रिया
कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- ‘इंस्टाग्राम ने मेरा एक पोस्ट डिलीट कर दिया है जिसमें मैंने कोविड को खत्म कर देने की धमकी दी थी। किसी की भावनाएं आहत हो गईं। मतलब आतंकवादियों और कम्युनिस्टों से सहानुभूति रखने वाला तो सुना था ट्विटर पर, लेकिन कोविड फैन क्लब! कमाल है! इंस्टा पर दो दिन हुए हैं लेकिन ऐसा लगता नहीं कि एक हफ्ते से ज्यादा टिक पाऊंगी।’
यह थी कंगना की पोस्ट
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए ध्यान मुद्रा में अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की थे। इसमें कंगना ने लिखा था- ‘पिछले कुछ दिनों से मैं थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी और मेरी आंखों में हल्की जलन हो रही थी। हिमाचल जाने की उम्मीद में कल मैंने अपना टेस्ट कराया था और आज इसका रिजल्ट आया है। मैं कोविड पॉजिटिव हूं। मैंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। मुझे कोई आइडिया नहीं था कि यह वायरस मेरे शरीर में पार्टी कर रहा था। अब मुझे पता चल गया है तो मैं इसे ध्वस्त कर दूंगी। अपने आप पर कोई शक्ति हावी न होने दें। अगर आप डरेंगे तो ये आपको और डराएगा। आइए इसे खत्म करते हैं। कोविड-19 कुछ नहीं, सिर्फ थोड़े समय का फ्लू है। हर हर महादेव। बस, इंस्टाग्राम ने इसी को पोस्ट को डिलीट कर दिया। इंस्टाग्राम ने यह नहीं बताया है कि इसमें आपत्तिजनक क्या था। लोग अब इंस्टाग्राम को ट्रोल कर रहे हैं कि क्या कोरोना संक्रमितों की हौसलाफजाई करना आपत्तिजनक है।
ये भी पढ़ें
- जयपुर में हेरिटेज नगर निगम का हेल्थ इंस्पेक्टर घूस लेते हुए गिरफ्तार
- प्रदेश में बार एसोसिएशन का चुनाव का कार्यक्रम घोषित, इस डेट को होंगे चुनाव
- गैंगस्टर को उम्र कैद की सजा सुनाने वाले जज को हाईवे पर घेरकर धमकाया, हथियार दिखाए | थाने में घुसकर बचाई जान
- द डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर ने जीती स्वर्गीय श्रीमती माया देवी शर्मा मेमोरियल टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता
- भरतपुर के कार्तिक शर्मा का रणजी ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम में चयन
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा, खड़े ट्रक में घुसी बेकाबू कार, पति-पत्नी और बेटे समेत 5 लोगों की मौत
- अब भगवा रंग में रंगे नजर आएंगे राजस्थान के ये सरकारी कॉलेज | पहले फेज में इन 20 महाविद्यालयों से शुरुआत
- भरतपुर के व्यापारियों ने प्रशासन को बताई कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था कैसे हो दुरुस्त | ये दिए सुझाव
- Bharatpur News: राज्य स्तरीय महाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता के लिए इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
- Bharatpur News: राज्यस्तरीय अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल संपन्न | अब होगा ऐसे होगा भरतपुर जिले की टीम का चयन