जयपुर
राजस्थान कोरोना और इसका नया वैरिएंट ओमिक्रॉन अब राजस्थान को जकड़ता जा रहा है, लेकिन लोग अभी भी लापरवाह बने हुए हैं। शुक्रवार को राजस्थान में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से मौत का पहला मामला सामने आया। आज सुबह इससे संक्रमित उदयपुर के 73 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
यह राजस्थान का पहला और भारत का दूसरा मामला है जिसमें ओमिक्रॉन से मौत हुई है। इस बीच राजस्थान में कोरोना और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ाते मामलों से लग रहा है कि अब प्रदेश में तीसरी लहर की एंट्री हो चुकी है। राजस्थान में ओमिक्रॉन के अब तक 69 मरीज मिल चुके हैं। ओमिक्रॉन संक्रमितों के मामले में राजस्थान देश में चौथे नंबर पर है। महाराष्ट्र में गुरुवार को 52 साल के व्यक्ति की मौत ओमिक्रॉन से हुई। वह दो सप्ताह पहले नाइजीरिया से लौटा था। उसका कोविड टेस्ट भी करवाया गया था, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव थी। 28 दिसंबर को उसे हार्ट अटैक आया और उसे नगर निगम के यशवंत राव चव्हाण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
नेगेटिव आ चुकी थी रिपोर्ट
आज उदयपुर में ऑमिक्रान से संक्रमित जिस बुजुर्ग की मौत हुई है; उसकी 21 व 25 दिसंबर को रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी थी। लेकिन जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल से आइ जिन सिक्वेनसिंग रिपोर्ट में ये बुजुर्ग आमिक्रॉन पॉज़िटिव आए थे। एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक डाक्टर आरएल सुमन ने बताया कि ऑमिक्रान संक्रमित 73 बुजुर्ग की मौत एमबी हॉस्पिटल के आइसीयू में उपचार के दौरान शुक्रवार तड़के 4 बजे मौत हो गई। बुजुर्ग गत 15 दिसम्बर से उपचाररत था। बुजुर्ग की पत्नी भी सस्पेक्ट संक्रमित होने से संक्रमण स्वाइन फ़्लू वार्ड में भर्ती रहीं।
CMHO डॉ. दिनेश खराड़ी ने कहा कि मौत पोस्ट कोविड निमोनिया से हुई है। बुजुर्ग की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। उन्हें डायबिटीज और हायपरटेंशन और हाइपोथॉइरोडिज्म था। ऐसे में शरीर पर वायरस असर डालता है। साथ ही अगर डायबिटीज जैसी बीमारी हो तो रिस्क काफी बढ़ जाता है।
पाबंदियां और सख्त कर सकती है सरकार
राजस्थान में कोरोना और आमिक्रॉन का संक्रमण अब अपना खतरनाक रूप ले चुका है। राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे के भीतर ही मरीज दोगुना आ चुके हैं। सरकार ने भी बैठकों के दौर शुरू कर दिए हैं। तेजी से फैलाव को देखते हुए सरकार पाबंदियों को और सख्त कर सकती है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दीपावली पर स्वच्छता के सच्चे नायकों का सम्मान | वार्ड 43 में पार्षद दीपक मुदगल ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
- 30 सालों से जारी भक्ति की परंपरा | दौसा में 25 फीट ऊंचे गोवर्धन महाराज की भव्य झांकी ने मोहा मन
- बैंकिंग में क्रांति आने वाली है | आरबीआई ने जारी किए 238 नए नियम, लॉकर से लेकर लोन और साइबर ठगी तक सब बदल जाएगा
- प्यार में शक, और शक ने ले ली ज़िंदगी | जयपुर में पति ने पत्नी को मार डाला, फिर खुद फंदे पर झूल गया
- राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 34 IPS अफसरों के तबादले | जयपुर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, सचिन मित्तल संभालेंगे कमान | देखें पूरी लिस्ट
- दर्शन से लौटते वक्त काल ने घेर लिया | जयपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान
- पॉश इलाके में महिला जज से लूट | चैन स्नेचिंग से मचा हड़कंप, चेहरे पर आई चोटें
- जयपुर के वार्ड 70 में स्वच्छता योद्धाओं को मिला दीपावली पर सम्मान | पार्षद निवास पर हुआ भव्य समारोह
- सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम
- जयपुर में एक बाइक पर पांच सवार, घुमाव पर नहीं घूम पाया हैंडल | फिसल गईं जिंदगियां — पति-पत्नी और भतीजी की मौत