13 राज्यों में कोरोना का अलर्ट, तीन राज्यों में स्कूल खुलते ही फूटा कोरोना बम, जयपुर में फिर स्कूली बच्चों पर कहर

नई दिल्ली 

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को 13 राज्यों को चिट्‌ठी लिखकर कोरोना टेस्टिंग की घटती तादाद पर चिंता जाहिर की है। इस बीच देश के तीन राज्यों में शिक्षण संस्थाओं के खुलते ही कोरोना  बम फूट  गया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को स्कूलों में कोरोना ने फिर कहर बरपाया। केंद्र ने सभी राज्य सरकारों को टेस्टिंग बढ़ाने की हिदायत दी है।

देशभर में कोरोना संक्रमण के पिछले 9 दिनों का डेटा देखें तो मृत्यु दर में 121% तक बढ़ोतरी हुई है। 15 नवंबर को देशभर में 197 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी तो वहीं 23 नवंबर को यह बढ़कर 437 तक पहुंच गई।

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका ने केंद्र सरकार को भी अलर्ट कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को 13 राज्यों को चिट्‌ठी लिखकर कोरोना टेस्टिंग की घटती तादाद पर चिंता जाहिर की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिट्‌ठी में कहा है कि अगर टेस्टिंग में कमी की गई तो संक्रमण का सही आकलन नहीं किया जा सकेगा। चिट्‌ठी में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों के अंदर बंगाल सहित कई राज्यों में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रहा है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में लिखा कि टेस्टिंग ठीक से नहीं की गई तो लोगों में संक्रमण फैलने का सही अनुमान लगाना मुश्किल होगा।

जयपुर में 17 नए पॉजिटिव केस
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच जयपुर एक बार फिर कोरोना का हॉट स्पॉट बनता दिख रहा है। गुरुवार को जयपुर में 17 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसमें 6 स्कूली बच्चे हैं। इनमें 4 बच्चे स्कूल जा रहे थे, वहीं दो अन्य बच्चे भी पॉजिटिव मिले हैं, लेकिन वे ऑनलाइन क्लास ही ले रहे हैं।

जयपुर CMHO डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि आज जयपुर में झालाना स्थित एक सरकारी स्कूल के 2 बच्चे और भांकरोटा स्थित निजी स्कूल के दो बच्चे भी पॉजिटिव शामिल हैं। इसके अलावा 2 अन्य बच्चे भी पॉजिटिव मिले हैं, हालांकि वे दोनों ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे। जयपुर में आज बनीपार्क, सिविल लाईन्स, दुर्गापुरा, जमवारामगढ़, फागी, मानसरोवर और राजापार्क में एक-एक मरीज मिला है। वहीं मालवीय नगर, महेश नगर में 2-2 केस मिले।

आपको बता दें कि दो दिन पहले जयपुर के अजमेर रोड स्थित जयश्री पेड़िवाल स्कूल के 12 बच्चे एक साथ पॉजिटिव मिले थे। इससे पूरे जयपुर शहर में स्कूल संचालकों और पैरेंट्स में हड़कंप मच गया था। इससे पहले भी इसी स्कूल के 3 बच्चे पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं टोंक रोड स्थित एसएमएस स्कूल के भी 2 बच्चे पॉजिटिव आ चुके हैं। इसके अलावा नीरजा मोदी स्कूल का भी एक स्टूडेंट पॉजिटिव मिल चुका है, हालांकि वह स्टूडेंट दीपावली बाद से ऑनलाइन ही क्लास ले रहा था।

कर्नाटक के मेडिकल कॉलेज में 66 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव
इधर  कर्नाटक के धारवाड़ के SDM मेडिकल कॉलेज में 66 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 400 छात्रों वाले इस कॉलेज की बिल्डिंग के साथ ही 2 हॉस्टल भी सील कर दिए गए हैं। 300 छात्रों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

‘नई हवा’ की अपने पाठकों से अपील है मास्क पहन कर रखें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और यदि वैक्सीन नहीं लगवाई है तो उसकी डोज जरूर ले लें। अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

तेलंगाना में 28 स्टूडेंट्स को हुआ कोरोना
तेलंगाना के खम्मम जिले के सरकारी रेजीडेंशियल स्कूल में  28 छात्राओं  के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से सामूहिक कोविड -19 संक्रमण सामने आया स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षकों सहित सभी स्कूली छात्राओं और कर्मचारियों के सामूहिक कोविड टेस्ट करने का निर्णय लिया हैइस रेजीडेंशियल स्कूल में 575 विद्यार्थी हैं

इनको लिखी चिट्ठी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बंगाल के अलावा गोवा, जम्मू और कश्मीर, केरल, लद्दाख, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, राजस्थान और सिक्किम को भी पत्र लिखा है। केरल को लिखे गए पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि राज्य अगस्त में 2.96 लाख कोरोना टेस्ट कर रहा था, जिसे घटाकर अब 56 हजार कर दिया गया है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?