रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला—रेलवन ऐप से जनरल टिकट खरीदने पर 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक 3% की छूट मिलेगी। डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और टिकट काउंटरों की भीड़ घटाने की पहल।
नई दिल्ली
रेल मंत्रालय ने जनरल टिकट को लेकर ऐसा फैसला किया है, जो सीधे स्टेशन की कतारों और यात्रियों की जेब—दोनों पर असर डालेगा। रेलवे ने तय किया है कि रेलवन एप से अनारक्षित टिकट खरीदने और डिजिटल भुगतान करने पर यात्रियों को 3 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह सुविधा सीमित अवधि के लिए लागू होगी और सिर्फ रेलवे के आधिकारिक ऐप तक ही सीमित रहेगी।
रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) को भेजे गए मंत्रालय के निर्देश में साफ कहा गया है कि डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए रेलवन एप पर सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से खरीदे गए अनारक्षित टिकटों पर यह छूट दी जाएगी। इसके लिए सॉफ्टवेयर सिस्टम में जरूरी बदलाव भी करने को कहा गया है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह ऑफर 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगा। मई महीने में सीआरआईएस इसकी समीक्षा रिपोर्ट पेश करेगा, जिसके आधार पर आगे की नीति तय होगी। खास बात यह है कि रेलवन एप पर आर-वॉलेट से टिकट बुक करने पर मिलने वाला मौजूदा 3 प्रतिशत कैशबैक पहले की तरह जारी रहेगा।
रेलवे ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यह छूट केवल रेलवन एप पर ही मिलेगी। किसी अन्य वेबसाइट या थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म से जनरल टिकट लेने पर यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। उद्देश्य साफ है—यात्रियों को रेलवे के आधिकारिक डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर लाना और टिकट काउंटरों पर लगने वाली भीड़ को कम करना।
रेल मंत्रालय के अनुसार, रेलवन एप को एक ‘वन-स्टॉप सॉल्यूशन’ के तौर पर विकसित किया गया है, जिसमें टिकट बुकिंग से लेकर यात्रा से जुड़ी तमाम सेवाएं एक ही जगह उपलब्ध हैं। Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध यह ऐप mPIN या बायोमेट्रिक लॉग-इन के साथ आसान और तेज़ उपयोग का दावा करता है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
