सरकारी बैंकों के निजीकरण का विरोध, जयपुर पहुंची ‘बैंक बचाओ देश बचाओ’ भारत यात्रा

जयपुर 

सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक अधिकारियों के सबसे बड़े संगठन ऑल इण्डिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (आइबोक) द्वारा ‘बैंक बचाओ देश बचाओ’ अभियान के तहत भारत यात्रा बस आज रविवार को जयपुर पहुंची।

आइबोक के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सोनी ने बताया कि सरकार की निजीकरण की नीति के विरुद्ध जन जागरण अभियान के तहत आइबोक द्वारा 24 नवंबर से भारत यात्रा शुरू की गई है, जिसके तहत मुंबई एवं कलकत्ता से बस यात्रा रवाना हुई हैं। यह दोनों बस 30 नवंबर को दिल्ली पहुंचेंगी। जहां जंतर-मंतर पर बैंक अधिकारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

इसी कड़ी में मुंबई से रवाना हुई बस आज जयपुर पहुंची। बस में आए हुए अधिकारी संगठन के प्रतिनिधियों के साथ सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय बैंक अधिकारियों द्वारा अमर जवान ज्योति पर जोरदार प्रदर्शन कर सरकार की निजीकरण की नीति के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया गया।

29 नवम्बर को सुबह पैदल मार्च
आइबोक के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सोनी ने बताया कि इसी कड़ी में 29 नवंबर को सुबह 6.30 बजे बैंक अधिकारियों द्वारा एक पैदल मार्च (Walkathon) का आयोजन भी किया जाएगा।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार दो सरकारी बैंकों का निजीकरण करने की बड़ी तैयारी कर रही है। इसी के चलते सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक लाया जा सकता है। इससे सरकार को बैंकिंग नियमों में बदलाव करने का अधिकार मिल जाएगा। वहीं जिन दो बैंकों का निजीकरण करने के तैयारी चल रही है, उसका भी रास्ता साफ़ हो जाएगा। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) ने सरकार की ऐसी कोशिशों का विरोध करते हुए  29 नवंबर से संसद सत्र के दौरान दिल्ली में बड़ा धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

 केंद्र सरकार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और बैंक ऑफ इंडिया के प्राइवेटाइजेशन पर विचार कर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल फरवरी में 2021-22 का बजट पेश करते हुए विनिवेश कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों (PSB) के निजीकरण की घोषणा की थी। इसके बाद से ही सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण का रास्ता आसान करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?