नई दिल्ली
ICICI बैंक ने ग्राहकों के भारी विरोध और सोशल मीडिया पर मचे हंगामे के बाद अपने न्यूनतम बैलेंस के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। बैंक ने मेट्रो और अर्बन ब्रांचों में न्यूनतम औसत बैलेंस की लिमिट 50,000 रुपये से घटाकर 15,000 रुपये कर दी है। इसी तरह सेमी-अर्बन इलाकों में यह 7,500 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में सिर्फ 2,500 रुपये कर दी गई है।
बैंक का यह फैसला लाखों ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है। पहले 1 अगस्त 2025 से लागू नियमों के तहत नए खातों के लिए बैलेंस लिमिट मेट्रो और अर्बन में ₹50,000, सेमी-अर्बन में ₹25,000 और ग्रामीण में ₹10,000 तय कर दी गई थी। लेकिन तीखी आलोचना के बाद बैंक को अपने कदम पीछे खींचने पड़े।
नए नियम एक नज़र में
इलाका (Area) | पहले की लिमिट | नई लिमिट |
---|---|---|
मेट्रो & अर्बन | ₹50,000 | ₹15,000 |
सेमी-अर्बन | ₹25,000 | ₹7,500 |
ग्रामीण | ₹10,000 | ₹2,500 |
इन पर लागू नहीं होगा नियम
सैलरी अकाउंट, वरिष्ठ नागरिक, पेंशनभोगी, बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBDA), जन धन अकाउंट, विशेष जरूरत वाले खाताधारक, और चुनिंदा 1,200 संस्थानों के छात्र—इन सभी पर न्यूनतम बैलेंस का नियम लागू नहीं होगा।
अगर बैलेंस कम हुआ तो जुर्माना ऐसे लगेगा
कमी की रकम का 6% या ₹500, जो भी कम हो, वही जुर्माना होगा। उदाहरण के लिए, मेट्रो शहर में ₹15,000 की जगह सिर्फ ₹10,000 होने पर ₹5,000 की कमी मानी जाएगी, जिसका 6% यानी ₹300 का चार्ज लगेगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जेब पर फिर वार! | इस बैंक ने मिनिमम बैलेंस ही नहीं ATM और ट्रांजेक्शन पर भी लगा दिया चार्ज
OPS बहाली को लेकर संसद में सरकार का बड़ा बयान, वित्त मंत्री ने बताई ये बात
सरकार का बड़ा फैसला: CGHS मरीजों और अस्पतालों को अब इस परेशानी से मिला छुटकारा
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें