जयपुर
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजस्थान में 391 करोड़ रुपए के नवजीवन क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी घोटाला मामले (Navjeevan Credit Cooperative Society Scam Case) में बड़ा एक्शन लिया और दो लोगों को गितफ़्तार कर लिया। इनमें से एक आरोपी के घर से ED ने 63 लाख रुपए नकद और 19 किलो चांदी के साथ प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद किए हैं।
ED ने जिनको गिरफ्तार किया उनके नाम जयपुर निवासी जयनारायण शर्मा और बाड़मेर निवासी निजामुद्दीन हैं। ED की टीम ने इनमें से जयनारायण के घर से करीब 63 लाख रुपए नकदी, 19 किलो चांदी समेत संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं। बताया गया कि आरोपी जयनारायण शर्मा स्टर्लिंग अर्बन कोऑपरेटिव बैंक का संचालक भी है। एक फैक्ट्री के अकाउंट की भी सीज किया है। भिवाड़ी में चल रही फैक्ट्री का संचालन निजामुद्दीन द्वारा किया जा रहा था।
यह है घोटाला
दरअसल करीब 2 साल पहले नवजीवन क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया था। सोसाइटी ने देशभर में करीब 228 शाखाएं खोल रखी थी, जिनमें से 206 शाखाएं राजस्थान में थी। सोसाइटी में करीब दो लाख लोगों ने निवेश कर रखा था। सभी निवेशकों से रुपए हड़पकर आरोपी भाग गए थे। एसओजी ने घोटाले के मास्टरमाइंड बाड़मेर निवासी गिरधर सिंह और उसके साले रावत सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। गिरधर सिंह अभी भी जेल में बंद है। इनके खिलाफ चर्जशीट भी फाइल कर दी गई थी।
फर्जी कंपनियां खोलकर करोड़ों किए इधर-से उधर
कोऑपरेटिव सोसाइटी का संचालक गिरधर सिंह ने अपने परिवार के सदस्यों और जानकारों के नाम से फर्जी कंपनियां बना रखी थी और निवेशकों को झांसा देकर हड़पे गए करोड़ों की राशि इधर-से उधर कर दी थी। तजा मामले में ED ने जिन जयनारायण और निजामुद्दीन गिरधर सिंह नाम के आरोपियों को गिरफ्त में लिया है वे गिरधर सिंह के ही नजदीकी व्यक्ति थे। और इस सब ने मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया था। इन्होंने घोटाले की राशि को कोऑपरेटिव बैंक और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के अलावा अन्य जगह इन्वेस्ट कर दिया गया था। ईडी की जांच पड़ताल में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े हुए हैं।
राशि दोगुना करने का दिया था झांसा
घोटाले के इन आरोपियों ने करीब दो लाख निवेशकों को जमा राशि पांच साल में दो गुना करने का झांसा देकर निवेश के लिए आकर्षित किया था। संचालकों ने निवेशकों की जमा पूंजी से सोसायटी के फायदे के साथ ही जमीने भी खरीद ली थी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
