जयपुर
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजस्थान में 391 करोड़ रुपए के नवजीवन क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी घोटाला मामले (Navjeevan Credit Cooperative Society Scam Case) में बड़ा एक्शन लिया और दो लोगों को गितफ़्तार कर लिया। इनमें से एक आरोपी के घर से ED ने 63 लाख रुपए नकद और 19 किलो चांदी के साथ प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद किए हैं।
ED ने जिनको गिरफ्तार किया उनके नाम जयपुर निवासी जयनारायण शर्मा और बाड़मेर निवासी निजामुद्दीन हैं। ED की टीम ने इनमें से जयनारायण के घर से करीब 63 लाख रुपए नकदी, 19 किलो चांदी समेत संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं। बताया गया कि आरोपी जयनारायण शर्मा स्टर्लिंग अर्बन कोऑपरेटिव बैंक का संचालक भी है। एक फैक्ट्री के अकाउंट की भी सीज किया है। भिवाड़ी में चल रही फैक्ट्री का संचालन निजामुद्दीन द्वारा किया जा रहा था।
यह है घोटाला
दरअसल करीब 2 साल पहले नवजीवन क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया था। सोसाइटी ने देशभर में करीब 228 शाखाएं खोल रखी थी, जिनमें से 206 शाखाएं राजस्थान में थी। सोसाइटी में करीब दो लाख लोगों ने निवेश कर रखा था। सभी निवेशकों से रुपए हड़पकर आरोपी भाग गए थे। एसओजी ने घोटाले के मास्टरमाइंड बाड़मेर निवासी गिरधर सिंह और उसके साले रावत सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। गिरधर सिंह अभी भी जेल में बंद है। इनके खिलाफ चर्जशीट भी फाइल कर दी गई थी।
फर्जी कंपनियां खोलकर करोड़ों किए इधर-से उधर
कोऑपरेटिव सोसाइटी का संचालक गिरधर सिंह ने अपने परिवार के सदस्यों और जानकारों के नाम से फर्जी कंपनियां बना रखी थी और निवेशकों को झांसा देकर हड़पे गए करोड़ों की राशि इधर-से उधर कर दी थी। तजा मामले में ED ने जिन जयनारायण और निजामुद्दीन गिरधर सिंह नाम के आरोपियों को गिरफ्त में लिया है वे गिरधर सिंह के ही नजदीकी व्यक्ति थे। और इस सब ने मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया था। इन्होंने घोटाले की राशि को कोऑपरेटिव बैंक और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के अलावा अन्य जगह इन्वेस्ट कर दिया गया था। ईडी की जांच पड़ताल में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े हुए हैं।
राशि दोगुना करने का दिया था झांसा
घोटाले के इन आरोपियों ने करीब दो लाख निवेशकों को जमा राशि पांच साल में दो गुना करने का झांसा देकर निवेश के लिए आकर्षित किया था। संचालकों ने निवेशकों की जमा पूंजी से सोसायटी के फायदे के साथ ही जमीने भी खरीद ली थी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भूस्खलन ने निगल ली बस, बिलासपुर में मौत का पहाड़ | 18 शव बरामद, कई अब भी फंसे
- भरतपुर: रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्याख्यान, छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
- तनावमुक्त जीवन का मंत्र: योग और ध्यान से मिला सुकून | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का सेवाकुंर सप्ताह में चौथा दिन स्वास्थ्य को रहा समर्पित
- कमाई से ज्यादा समझ जरूरी | जयपुर में सेबी ने सिखाया ‘स्मार्ट इन्वेस्टमेंट’ का मंत्र
- गांव में मेड़बंदी का काम, दफ्तर में घूसखोरी का खेल | पंचायत समिति का जेटीए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा
- इस यूनिवर्सिटी के कुलगुरु पर गिरी गाज,अपने अधिकारों एवं क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कर रहे थे काम, राजयपाल ने किया निलंबित
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर ने मनाया सेवा सप्ताह | कैंसर और डायबिटीज पर दो सत्रों में जागरूकता बढ़ाई
- आख़िर रात 3 बजे क्या देखा सीएम ने SMS अस्पताल में? कौन है इस आग का असली गुनहगार? | SMS हॉस्पिटल में ताबड़तोड़ एक्शन, डॉक्टर से इंजीनियर तक हटा दिए गए
- जब शरीर ने सीखा ‘सहन करना’ | इम्यून सिस्टम की रहस्यमयी ताकत समझाने वालों को मिला नोबेल, बदल दिया मेडिकल साइंस का चेहरा