जयपुर
राजस्थान (Rajasthan) में भारी बारिश का दौर एकबार फिर शुरू हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो भारी बारिश का यह दौर आगामी दो तीन दिन बना रहेगा। विभाग ने लोगों को आगामी कुछ दिनों के लिए सावधानी बरतने की वार्निंग जारी की है। रविवार को राज्य के उदयपुर , धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ , कोटा, बारां, अजमेर , भीलवाड़ा , जयपुर, टोंक और जालोर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा बारिश हुई। दौसा, सवाई माधोपुर और सिरोही में अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश दौसा में छह इंच पानी बरसा। इसी प्रकार अजमेर में 104.8 मिलीमीटर (सवा चार इंच) बारिश हुई।
मौसम विभाग का कहना है कि डिप्रेशन के प्रभाव से राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में आगामी 2-3 दिन भारी से अधिक भारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, सिरोही और उदयपुर जिले को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 21 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने झालावाड़, बारां, बूंदी, कोटा, टोंक, सवाईमाधोपुर, जालोर, भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, पाली, चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर जिले में अधिक बारिश होने की संभावना है। वहीं, जोधपुर, नागौर, जयपुर में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है।
कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Good News, सरकार ने जारी किए ये आदेश | तत्काल लागू भी हुए
इन जिलों में यलो अलर्ट
बूंदी, कोटा, पाली, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, नागौर, बीकानेर, सिरोही, जालौर, बारां, झालावाड़, झुंझुनू और सीकर जिलों में कहीं-कहीं हल्की से माध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, जालौर और जोधपुर जिलों में मेघ गर्जन के साथ रुक-रुक कर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही भारी बारिश के भी आसार हैं।
दो-तीन दिन तेज बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि मध्यप्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज तीव्र होकर डिप्रेशन के रूप में उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी दो-तीन दिनों में पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने और तीव्र होकर डीप डिप्रेशन बनने की प्रबल संभावना है। इस तंत्र के प्रभाव से राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भागों में आगामी दो-तीन दिन में भारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। डिप्रेशन के प्रभाव से 26 और 27 अगस्त को दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी गति 40-50 किलोमीटर से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना जताई जा रही है। राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 28 अगस्त से कमी होने की प्रबल संभावना है।
ये जारी की एडवाइजरी
मौसम विभाग ने भारी बारिश वाले इलाकों के लिए एडवाइजरी जरी करते हुए कहा है कि भारी बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की संभावना है। नदी और बरसाती नालों में अचानक पानी की आवक बढ़ने की संभावना है। सड़कों और अंडरपास में जलभराव होने पर यातायात व्यवस्था प्रभावित होने के आसार हैं। एलोगों को सलाह दी गई है कि बिजली कड़कने के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें। पेड़ के नीचे शरण नहीं लेनी चाहिए। जल भराव वाले क्षेत्र से दूर रहने, बरसाती नालों की रपट और मौसमी नदियों के पुल पर वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की एडवाइजरी जारी की गई है।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Good News, सरकार ने जारी किए ये आदेश | तत्काल लागू भी हुए
जयपुर में इस दिन आधे दिन का अवकाश घोषित, सरकार ने दिए आदेश
हम नमक और चीनी में खा रहे हैं प्लास्टिक | एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें