भरतपुर
कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति भरतपुर द्वारा कच्चे डण्डे के शेष रहे 816 पट्टों की मांग को लेकर प्रस्तावित तिरंगा न्याय यात्रा को पूर्व सांसद पं. रामकिशन द्वारा हरी झंडी दिखाकर 15 अगस्त गुरूवार को अटलबंध गणेश मंदिर से जयपुर सीएम हाउस को रवाना की जायेगी। इस मौके पर जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। तिरंगा न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर शाम गोवर्धन गेट स्थित एक निजी होटल में जगराम धाकड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों से शपथ पत्र भरवाकर यात्रा के दौरान आवश्यक वस्तुओं को साथ ले जाने के लिये कहा गया। तिरंगा न्याय यात्रा प्रातः 8 बजे गणेश मंदिर अटलबंध से प्रारम्भ होकर हीरादास होते हुये सेवर तक भीड़ के साथ जायेगी। न्याय यात्रा जयपुर के लिये जगह-जगह पर पड़ाव लेती हुई मुख्यमंत्री आवास जयपुर तक पैदल पहुंचेगी, जहां कच्चे डण्डे के लोग बसों में भरकर जयपुर पहुंच कर न्याय यात्रा पर निकले लोगों का समर्थन कर जयपुर में सीएम हाउस तक पैदल मार्च कर अपनी पट्टे देने की मांगों को रखेगी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्धाज ने कहा कि नगर निगम प्रशासन भरतपुर की लापरवाही एवं पट्टे देने की अनदेखी करने के कारण पट्टे देने की मांग को लेकर तिरंगा न्याय यात्रा निकालने पर मजबूर होना पड़ा है। बार-बार अपनी समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा कोई सनुवाई नहीं की गई और न ही समय रहते हुए कच्चे डण्डे वालों को पट्टे देने की कार्यवाही की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि राज्य सरकार द्वारा कच्चे डण्डे वालों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो न्याय यात्रा में शामिल होकर जयपुर पहुंच कर अर्द्धनग्न अवस्था में पैदल मार्च कर प्रदर्शन करेंगे। जगराम धाकड़ ने कहा कि अनुशासन में रहते हुए पट्टे देने की मांग को लेकर पैदल चलकर तिरंगा न्याय यात्रा को सफल बनाएं।
बैठक में श्रीराम चन्देला, वीरेन्द्र गोठिया, प्रहलाद गुप्ता, भागमल वर्मा, आलोक पाठक, दीपक सिंह, नरेश शर्मा, भगवान सिंह, नसीर खान, गफूर खान, सरदार सत्यपाल सिंह, सरदार दीपक सिंह, बालकिशन कश्यप, दिनेश सैन, मिश्रीलाल कैन, अमरसिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, सुरेन्द्र प्रसाद शर्मा, राजवीर गुर्जर आदि लोग उपस्थित हुए।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
